Helth & tips, &; Technology tips: T20: हैमिल्टन में हैटट्रिक... भारत रचेगा इतिहास!

Tuesday, January 28, 2020

T20: हैमिल्टन में हैटट्रिक... भारत रचेगा इतिहास!

हैमिल्टनटीम इंडिया और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में आज दोपहर 12:20 से खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे, जिनमें भारत को जीत मिली थी। अब तीसरा मैच यहां के सेडन पार्क मैदान पर खेला जा जाएगा। अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो वह न्यू जीलैंड में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगा। इससे पहले दो अवसरों पर वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही थी। भारत 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था। राहुल और श्रेयस ने दूर की टेंशन भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है। वह हैं लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर। लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नए अवतार में दिख रहे हैं जो भारत के कमजोर मध्यक्रम की चिंता को दूर करने वाला साबित होता दिख रहा है। कप्तान विराट कोहली तो अपनी सदबाहर फॉर्म में रहते ही हैं। हां, एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है। अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं। पढ़ें- रोहित का बल्ला है खामोशन्यू जीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं। इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में रोहित और भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि उनका बल्ला रन करे। पढ़ें- गेंदबाजों को मिलेगी इसलिए राहतगेंदबाजी में कोहली को कोई परेशानी नहीं दिख रही है। गेंदबाजों के लिए एक अच्छी बात यह है कि सेडन पार्क की बाउंड्रीज ऑकलैंड के मैदान की तुलना में बड़ी हैं तो यहां बल्लेबाज आसानी से चौके और छक्के नहीं ले पाएंगे। इससे दोनों टीमों के गेंदबाजों को राहत तो मिलेगी। वहीं अगर मेजबान टीम की तरफ देखा जाए तो उसके लिए तीनों मैच जीतने जरूरी हैं तभी वह अपने घर में हार से बच सकती है। कीवी टीम को खेल के तीनों विभागों में सुधार की जरूरत है। ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपनी अंतिम-11 में बदलाव कर सकते हैं। ब्लेयर टिकनेर ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। उनके स्थान पर विलियम्सन डार्ली मिशेल और स्कॉट कुगलेजिन को मौका दे सकते हैं। पढ़ें- टीमें (संभावित)... भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर। न्यू जीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36EmgWl

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home