Helth & tips, &; Technology tips: पुणे में तीसरा T20, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड

Thursday, January 9, 2020

पुणे में तीसरा T20, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड

पुणे श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच आज पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और पुणे मैच जीतते ही सीरीज पर कब्जा कर सकती है, लेकिन अगर यह मैच श्रीलंकाई टीम जीतती है तो 1-1 से सीरीज बराबर पर खत्म होगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था, जबकि इंदौर में भारत ने 7 विकेट से जीता था। मौसम और पिच आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान न्यूनतम 16 डिग्री तक रह सकता है जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। ऐसा मौसम क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श माना जाता है। अगर पिच की बात करें तो पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन पूरी तरह फ्लैट भी नहीं होगी। इससे बोलर्स को भी कुछ न कुछ मदद जरूर मिलने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें- पुणे में भारत का रेकॉर्ड यहां भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं, एक में जीता है, जबकि एक में उसे हार मिली है। उसने 20 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन 9 फरवरी, 2016 को उसे श्रीलंका से 5 विकेट से ही हार का सामना करना पड़ा था। यानी श्रीलंकाई टीम ने यहां एक मैच खेला है और उसे जीता भी है। आईसीसी रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • श्रीलंका 7
आमने-सामने
  • कुल मैच 18
  • भारत जीता 12
  • श्रीलंका जीता 5
  • नो रिजल्ट 1
संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजीथा, लाहिरू कुमारा पढ़ें-


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36Rj4Yk

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home