Helth & tips, &; Technology tips: कब-कहां देखें भारत vs श्रीलंका का LIVE T20I मैच

Saturday, January 4, 2020

कब-कहां देखें भारत vs श्रीलंका का LIVE T20I मैच

गुवाहटी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगज करने उतरेगी। अपने नए साल की शुरुआत दोनों टीमें जीत से करना चाहेंगी और ऐसे में श्रीलंका के सीनियर गेंदबाज और कप्तान के नेतृत्व में उतरने वाली लंकाई टीम यहां मेजबान टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने का पूरा जोर लगाएगी। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। दूसरी ओर शिखर के नियमित जोड़ीदार और टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। कब खेला जाएगा भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच? भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 5 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL)के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला गुवाहटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पिच और मौसममैच से दो पहले से यहां बारिश हो रही है। लेकिन फैन्स से लिए आज मौसभ विभाग की भविष्यवाणी ने राहत की खबर दी है। आज मैच से पहले गुवाहटी का मौसम साफ हो जाएगा। इस मैदान पर रन बरसने के खूब आसार हैं और दोनों ही टीमें यहां लक्ष्य को चेज करना पसंद करेंगी। सर्दियां यहां जोर पकड़ चुकी हैं और ऐसे में यह साफ है कि मैच पर ओस भी अपना प्रभाव जमाएगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QrbEFD

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home