Helth & tips, &; Technology tips: मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग से 2 सीजन का बैन

Friday, February 14, 2020

मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग से 2 सीजन का बैन

नई दिल्लीइंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन को वित्तीय नियमों के 'गंभीर उल्लंघन' के कारण () ने 2020/21 और 2021/22 के लिए चैंपियंस लीग से प्रतिबंधित कर दिया है। वित्तीय फेयर प्ले (एफएफपी) नियमों के 'गंभीर उल्लंघनों' से यूएफा ने इस क्लब पर 30 मिलियन यूरो (2.36 अरब रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। यूएफए की क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) ने एफएफपी अनुपालन प्रक्रिया के लिए साक्ष्य देते समय सिटी क्लब को स्पॉन्सरशिप राजस्व गलत पेश करने का दोषी पाया। नवंबर 2018 में जर्मन पत्रिका डेर स्पीगेल ने ईमेल और दस्तावेजों की एक सीरीज दिखाई जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। देखें, यूईएफए ने एक बयान जारी कर कहा, '22 जनवरी 2020 को सुनवाई के बाद जोस दा कुन्हा रोड्रिग्स की अध्यक्षता वाले यूईएफए सीएफसीबी के सहायक चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब पर अंतिम निर्णय लिया है। चैंबर ने क्लब की ओर से दिए गए सभी सबूतों पर विचार करने के बाद पाया कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने खातों में स्पॉन्सरशिप राजस्व को सही नहीं बताया। उसने क्लब लाइसेंसिंग और वित्तीय फेयर प्ले विनियमों का उल्लंघन किया।' बयान के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के दौरान क्लब ने मामले की जांच में सहयोग भी नहीं किया। चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब को निर्देश दिया कि अगले दो सत्रों (यानी 2020/21 और 2021/22 सीजन) में यूएफा क्लब प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उसे 30 मिलियन यूरो का जुर्माना भी अदा करना होगा।' (एजेंसी से इनपुट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38uXERQ

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home