Helth & tips, &; Technology tips: मीराबाई चानू तोक्यो में जीतेंगी पदक: मल्लेश्वरी

Saturday, February 1, 2020

मीराबाई चानू तोक्यो में जीतेंगी पदक: मल्लेश्वरी

नई दिल्लीसिडनी ओलिंपिक (2000) में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने शनिवार को उम्मीद जताई की मीराबाई चानू अपने पिछले अनुभव का फायदा उठाते हुए 2020 तोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतेंगी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने की मजबूत दावेदार हैं। ओलिंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मीराबाई चानू इस साल ओलिंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने पिछले ओलिंपिक से काफी कुछ सीखा है, मैं इस बात को लेकर लगभग आश्वस्त हूं कि वह इस बार पदक जीतेंगी।’ पढ़ें, मल्लेश्वरी ने कहा कि अब जूनियर स्तर पर भारोत्तोलकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काफी मौके मिल रहे हैं जबकि 20 साल पहले स्थिति ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘अब भारत में भारोत्तोलकों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं होती हैं। युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन होता है। जब हम जूनियर वर्ग में खेलते थे तब विदेशी टूर्नमेंट में भाग लेने का मौका नहीं मिलता था। अब ऐथलीटों के पास युवा ओलिंपिक में भी भाग लेने का मौका होता है। भारतीय खिलाड़ियों को विदेश जाने का मौका मिल रहा है जिससे काफी फायदा हो रहा है।’ जनवरी में खेलो इंडिया युवा खेलों की सफल मेजबानी करने के बाद भारत सरकार ने 22 फरवरी से एक मार्च तक भुवनेश्वर में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन करने का फैसला किया है और मल्लेश्वरी का मानना है कि अगर खिलाड़ी अधिक टूर्नमेंट खेलते हैं तो वे बेहतर होंगे। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘ऐथलीट को जितना अधिक टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता है वह उतना बेहतर होता है। जब हम युवा थे तो पूरे साल प्रशिक्षण के बाद सिर्फ एक राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता था।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2S880jH

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home