Helth & tips, &; Technology tips: India vs New Zealand: पृथ्वी साव की आर्कषक फिफ्टी, दिखी सचिन की झलक

Friday, February 28, 2020

India vs New Zealand: पृथ्वी साव की आर्कषक फिफ्टी, दिखी सचिन की झलक

क्राइस्टचर्च 'मेरा मानना है कि उनके आठ या दस बार इसी तरह से आउट होने के बाद हम बैठकर इस पर बात कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे खिलाड़ी के साथ न्याय होगा जो पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है। घरेलू धरती पर खेलने की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हो।’ ये बातें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज के बारे में कही थीं। साव की तकनीक निशाने पर थी। पर कप्तान का भरोसा उन पर कायम था। और साव ने क्राइस्टचर्च में इस भरोसे को कुछ हद तक कायम रखा। उन्होंने आकर्षक बल्लेबाजी की। उन्होंने 64 गेंद पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 85 रन बनाए। लेकिन अपनी पारी को आगे न ले जाने पर वह निराश जरूर होंगे। देखें स्कोरकार्ड- सकारात्मक अंदाज से की बल्लेबाजी साव शुरू से ही पॉजिटिव नजर आए। उन्होंने हालांकि मैच का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन वह नियंत्रण में नजर आए। साव ने अपना पहला चौका ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लगाया। बोल्ट की वाइड बॉल पर उन्होंने खुलकर शॉट खेला। साव को जांचने के लिए कीवी गेंदबाजों ने अपनी लेंथ में बदलाव भी किया। वे कभी शॉट गए तो कभी गेंद को फुल किया। लेकिन हर बार वह पूरी तरह नियंत्रण मे नजर आए। साव ने कीवी बोलर्स की किसी भी कमजोर गेंद को नहीं बख्शा। वह आक्रामक थे लेकिन जल्दबाजी नजर नहीं आ रही थी। शॉर्ट बॉल्स पर वह बैकफुट पंच और कट लगा रहे थे और आगे की गेंद पर शानदार ड्राइव। स्ट्रेट ड्राइव ने दिलाई सचिन की याद पृथ्वी ने फुल लेंथ बॉल्स पर ऑन ड्राइव खेला। बल्ला सीधा और गेंद नॉन-स्ट्राइकर की विकेटों के करीब से बाउंड्री लाइन के पार। इस शॉट को लेकर सचिन तेंडुलकर के ट्रेड मार्क स्ट्रेट ड्राइव की झलक भी नजर आई। वह गेंद को फ्लिक कर रहे थे और साथ ही पुल भी। शॉट नियंत्रण में थे और इसी वजह से रन रेट भी काफी अच्छा था। मुंबई के इस बल्लेबाज की तुलना पहले भी सचिन तेंडुलकर से होती रही है। क्रिकेट के कुछ जानकार उन्हें सचिन, सहवाग और लारा का मिश्रण तक कहते हैं। छक्के के साथ पूरी की हाफ सेंचुरी नील वैगनर शॉर्ट पिच बोलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले आगाह भी किया था कि इस विकेट पर कीवी बोलर शॉर्ट पिच बोलिंग को रणनीति की तरह आजमाएंगे। उन्होंने शॉर्ट बॉल से युवा बल्लेबाज को परखना चाहा लेकिन साव ने शानदार पुल कर छक्का लगाया और विदेशी धरती पर अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। सेट होने के बाद आउट होना खला साव सेट थे। और लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं। लेकिन यहीं वह चूक गए। काइल जेमिसन की गेंद पर उन्होंने ड्राइव खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े टॉम लाथम ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। साव को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल न पाने का दुख तो होगा लेकिन साथ ही भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की खुशी भी होगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2uFXXdZ

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home