Helth & tips, &; Technology tips: U19 WC: जानें, भारत ने कब-कब पाक को हराया

Monday, February 3, 2020

U19 WC: जानें, भारत ने कब-कब पाक को हराया

पोचेफस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच आज भिड़ंत है। यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी खिताबी फाइट से कम नहीं होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी जान लगा देंगी। कहने को तो यह अंडर-19 यानी जूनियर टीम के बीच मुकाबला है, लेकिन पूरी दुनिया की नजरें इस पर गड़ी हुई है। इसकी वजह है इन दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तनातनी। आखिरी 3 मुकाबलों में जीता है भारत चार बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, क्योंकि वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में उसने पाकिस्तान टीम को परास्त किया है। रोचक बात यह है कि पिछली भिड़ंत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही हुई थी जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद भारत ने टूर्नमेंट भी जीता था। पढ़ें- दोनों टीमें टूर्नमेंट नहीं हारी हैंजहां तक खिलाड़ियों की बात करें तो दोनों ही टीमें फॉर्म में हैं। शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल गजब के फॉर्म में हैं और टूर्नमेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी ओर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई और सिद्देश वीर भी अच्छा कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 4 विकेट लेकर अपना दबदबा कायम कर रखा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के मोहम्मद हुरैरा, हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप-2020 में भारत का सफर
  • vs श्रीलंका: भारत ने 90 रनों से जीता
  • vs जापान: 10 विकेट से हराया
  • vs न्यू जीलैंड: 44 रनों से हराया
  • vs ऑस्ट्रेलिया: 74 रनों से हराया
वर्ल्ड कप-2020 में पाकिस्तान का सफर
  • vs स्कॉटलैंड: पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
  • vs जिम्बाब्वे: पाकिस्तान 38 रन से जीता
  • vs बांग्लादेश: मैच बारिश में धुल गया
  • vs अफगानिस्तान: पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
पढ़ें- कब किसने मारा मैदान: कुल 9, भारत 4, पाकिस्तान 5 बार विजेता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1988- 68 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1998- 5 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2002- 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2004 (सेमीफाइनल) - 5 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2006 (फाइनल) - 38 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2010 (क्वॉर्टर फानल) - 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2012 (क्वॉर्टर फाइनल) - 1 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2014- 40 रन से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2018 (सेमीफाइनल) - 203 रन से भारत जीता
कौन कितनी बार चैंपियन
  • भारत (4 बार)- 1990, 2007-08, 2012 और 2017-18
  • पाकिस्तान (दो बार)- 2003-04 और 2005-06
टीमेंभारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31nGWRt

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home