15 साल की शूटर को मंत्री ने कहा, 'असली चैंपियन'
नई दिल्ली देश मुश्किल घड़ी में है और ऐसे में अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो उम्र मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ 15 साल की निशानेबाज इशा सिंह ने किया है। इशा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पीए-केयर्स फंड में दान किया है। केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री ने रविवार को इस किशोर निशानेबाज की खूब तारीफ की। इशा ने फंड मे 30 हजार रुपये दिए। रिजीजू ने ट्वीट किया, प्यारी @singhesha10, आप सिर्फ 15 साल की हैं लेकिन आपने दिखा दिया कि आप असली चैंपियन हैं! आपने #PMCARES फंड में मदद करने का खूबसूरत काम किया है। इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना ने पीएम केयर्स फंड में 31 लाख और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में 21 लाख रुपये कोविड-21 वायरस से लड़ने के लिए दिए थे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपात स्थिति से उबरने के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाने की घोषणा की थी और लोगों से इसमें मदद करने की अपील की थी। शुक्रवार को क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने 25-25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया था। शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पूनिया, धावक हीमा दास जैसे कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल की घड़ी में हाथ आगे बढ़ाया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ylTA9v
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home