Helth & tips, &; Technology tips: आज क्रिकेट का आगाज, पहले मैच में क्या था खास

Saturday, March 14, 2020

आज क्रिकेट का आगाज, पहले मैच में क्या था खास

नई दिल्लीक्रिकेट के खेल के प्रति उसके फैंस की दीवानगी की कोई हद तय नहीं की जा सकती। भारत में तो इस खेल और अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए प्रशंसक काफी उतावले रहते हैं। इस खेल की आधिकारिक शुरुआत आज ही के दिन साल 1877 में हुई। इंग्लैंड में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला गया था, जो 15 मार्च 1877 से शुरू हुआ। यह मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच था। भले ही क्रिकेट का आगाज इंग्लैंड से हुआ लेकिन इसका जुनून भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में ज्यादा दिखाई देता है। मेलबर्न में पहला टेस्ट 15 मार्च, 1877 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई। इस टेस्ट मैच को नई उभर रही टीम ऑस्ट्रेलिया ने पुराने अंग्रेज धुरंधरों को 45 रनों से हराकर जीता था। यह जान लेना दिलचस्प होगा कि इस टेस्ट मैच की कोई समयसीमा तय नहीं थी और दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनीं थी, चाहे इसमें कितने भी दिन लगें। 5 दिन चला, ऑस्ट्रेलिया ने जीतायह मैच 15 से 19 मार्च तक चला। ऑस्ट्रेलिया ने डेव ग्रेगोरी की कप्तानी में खेलते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 196 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन ही बना सकी लेकिन 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 66.1 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉम केंडल ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 7 विकेट झटके और जीत में अहम भूमिका निभाई। तब एक ओवर में 4 गेंद डालने की अनुमति थी। एक रेस्ट डे भी मिलाखास बात यह रही कि शुरुआती 3 दिन के खेल के बाद चौथे दिन यानी रविवार 18 मार्च 1877 को रेस्ट डे रखा गया। इसके बाद पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। इनके नाम रही उपलब्धिअल्फ्रेड शॉ ने टेस्ट मैच की पहली बॉल फेंकी जो चार्ल्स बैनरमैन ने खेली। बैनरमैन 165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए जो पहले टेस्ट सेंचुरियन भी बने। इंग्लैंड के एलन हिल ने पहला टेस्ट विकेट और पहला ही कैच लपका। इस मैच में सबसे ज्यादा दर्शक तीसरे दिन यानी शनिवार को आए जो करीब 10 हजार थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cZPWlu

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home