Helth & tips, &; Technology tips: कोरोना: ओलंपिक पर खतरा, प्लान बी की तैयारी!

Friday, March 20, 2020

कोरोना: ओलंपिक पर खतरा, प्लान बी की तैयारी!

वॉशिंग्टन दुनिया भर में से मचे कोहराम के बीच सभी की निगाहें इस बात पर भी है तोक्यो में होने वाले आगामी ओलिंपिक खेल इस बार समय पर होंगे भी या नहीं! इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) के अध्यक्ष ने कहा कि ओलिंपिक संघ तोक्यो खेलों के मद्देनजर 'अन्य संभावनाओं पर विचार' भी कर रहा है। लेकिन उसे अभी ऐसी भी आशा है कि तय समय पर इन खेलों का आयोजन हो जाएगा। बाक ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि खेलों में देरी का ऐलान अभी से करना 'बहुत जल्दबाजी' होगा। इस मसले पर आईओसी अपनी टास्क फोर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह पर काम करेगा। उन्होंने कहा, 'बिल्कुल हम दूसरी अन्य संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन कई सारे दूसरे खेल संघ और प्रफेशनल लीग ओलिंपिक को अभी से आगे खिसकाने का विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि अभी इन खेलों में साढ़े चार महीने का समय बाकी है।' बाक ने कहा, 'अभी इन खेलों को स्थगित करने हमारे लिए जिम्मेदारी वाला कदम नहीं होगा और अभी इन पर कोई राय बनाना या निर्णय लेना बहुत जल्दबाजी वाला कदम होगा वह भी तब जब हमें हमारी टास्क फोर्स से ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं मिली है।' कोविड- 19 के फैलने के बाद 24 जुलाई से शुरू होने वाले इन खेलों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इस महामारी के चलते दुनिया भर में सभी खेल प्रतियोगिताएं बंद कर दी हैं और कई देशों को अपंग बना दिया है, जहां इंटरनैशनल यात्राएं भी बंद हैं। कोविड- 19 से प्रभावित इन टूर्नमेंट्स में ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स भी हैं, अभी भी इन खेलों में 43 फीसदी ऐथलीट्स का अपनी जगह पक्की करना बाकी है। लेकिन तोक्यो खेलों पर अभी से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष ने आगे कहा, 'कोरोना वायरस पर अनिश्चिताओं के चलते स्थिति अनूठी और मुश्किल बना दी है। आपको आज कोई नहीं बता सकता कि कल क्या स्थिति होगी, एक महीने बाद क्या स्थिति होगी, तो चार महीने में क्या होगा इसका अंदाजा अभी से कैसे लगाया जा सकता है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2J6t4CS

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home