Helth & tips, &; Technology tips: तोक्यो पर टकराव- ओलिंपिक्स हों या नहीं!

Saturday, March 21, 2020

तोक्यो पर टकराव- ओलिंपिक्स हों या नहीं!

लॉस एंजिलिस/ पैरिस महामारी के विनाशकारी संकट के बावजूद ओलिंपिक्स के आयोजन की कोशिशों को लेकर असहमति बढ़ती जा रही है। अब फ्रांस और अमेरिका के तैराकी महासंघ ने भी तोक्यो ओलिंपिक्स-2020 को टालने की मांग की है। दोनों देशों के स्विमिंग फेडरेशन ने कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक्स स्थगित किए जाने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलिंपिक्स और पैरालिंपिक्स कमिटी (यूएसओपीसी) के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में अमेरिकी स्विमिंग फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलिंपिक्स एक साल के लिए स्थगित करने का सपॉर्ट किया जाना चाहिए। अमेरिकी स्विमिंग संस्था ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं महानतम ओलिंपियन माइकल फेल्प्स को 28 ओलिंपिक्स मेडल दिलाने में मदद करने वाले कोच बॉब बोमैन ने भी ओलिंपिक्स स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।' वहीं फ्रांस के फेडरेशन ने अपनी कार्यकारी समिति के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के बाद कहा,'मौजूदा हालात ओलिंपिक्स के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसे स्थगित करने पर विचार किया जाना चाहिए।' मुद्दे पर दो फांक इन मांगों के बावजूद आयोजन के समर्थन में अभी भी बात हो रही है। रिपोर्टर्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में यूएसओपीसी की चेयरपर्सन सुजैन लियोंस ने कहा कि आईओसी के लिए ओलिंपिक्स के बारे में अभी तत्काल फैसला लिए जाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय लेने के लिए हमें कहीं ज्यादा एक्सपर्ट सलाह और सूचना की जरूरत है, जितना की अभी हमारे पास है, और हमें इस बारे में फैसला नहीं लेना है। जब वायरस पर हो काबू, तभी हो ओलिंपिक्स ओलिंपिक्स कमिटी (एनआईएफ) चाहती है कि तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाए जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाए। एनआईएफ ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे। पत्र में लिखा था, ‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से पैदा हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाए।’ एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2J3qLAr

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home