Helth & tips, &; Technology tips: धोनी, कोहली ने नहीं किया गांगुली जितना सपॉर्ट: युवी

Tuesday, March 31, 2020

धोनी, कोहली ने नहीं किया गांगुली जितना सपॉर्ट: युवी

नई दिल्ली युवराज सिंह ने 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई कप्तानों की अगुआई में खेला। अब युवी ने बताया कि उनकी नजर में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है। 38 वर्षीय इस इस पूर्व ऑलराउंडर ने मंगलवार को कहा कि वह अकसर सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेले गए अपने वक्त को याद करते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हालांकि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई वह प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट भी रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि इसके बावजूद वह गांगुली की कप्तानी में खेले गए अपने वक्त को याद करते हैं। एक अंग्रेजी दैनिक को दिए गए इंटरव्यू में युवराज ने कहा, 'मैंने सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेला और उन्होंने मुझे बहुत सपॉर्ट किया। मुझे गांगुली की कप्तानी इसलिए याद है कि उन्होंने मुझे बहुत सपॉर्ट किया। मुझे माही (महेंद्र सिंह धोनी) और विराट कोहली से उस तरह का सपॉर्ट नहीं मिला।' युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और उसमें 8701 रन बनाए। अपने वनडे करियर में उन्होंने 14 सेंचुरी बनाईं। युवराज से जब पूछा गया कि उनकी नजर में मुथैया मुरलीधरन का सामना करना सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, 'मुझे मुथैया मुरलीधरन का सामना करने में बहुत मुश्किल आती थी। मुझे उनकी गेंदबाजी बिलकुल समझ नहीं आती थी। फिर सचिन (तेंडुलकर) ने मुझे कहा मुरलीधरन की गेंद पर स्वीप करने का आइडिया दिया और इससे मुझे काफी आसानी हुई।' उन्होंने कहा, 'ग्लेन मैक्ग्रा ने मुझे अपनी बाहर जाती गेंद पर काफी परेशान किया। अच्छी बात यह रही कि मुझे मैक्ग्रा का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि टेस्ट मैचों में ज्यादातर मौकों पर मुझे खेलने का मौका नहीं मिला।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JvvnQ8

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home