पुणे आर्मी सेंटर में कैंप, यूं तोक्यो की तैयारी कर रहे तिरंदाज
नई दिल्लीओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ी पसोपेश में हैं कि अपनी तैयारी कैसे जारी रखें। कोरोना के कहर के बीच उनकी तैयारी भी बाधित हुई है और यह भी नहीं पता कि खेल होंगे या नहीं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने इन हालात के बावजूद ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों के लिए कैंप जारी रखा है। कोरोना के डर के बावजूद खिलाड़ी कैंप में डटे हुए हैं। भारतीय आर्चरी टीम इन दिनों पुणे के आर्मी सेंटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोई खांसे तो डर होता हैओलिंपिक्स में इस बार भी अनुभवी दीपिका कुमारी से उम्मीदें हैं। तैयारियों की चर्चा पर दीपिका कहती हैं, 'हमारी लाइफ तो जैसे चल रही थी कुछ-कुछ वैसी ही है। लेकिन, बहुत डरे हुए हैं। कोई यूं भी खांसता है तो डर जाती हूं। डर की वजह से किसी चीज को जल्दी टच नहीं कर रही हूं। वैसे भी हम पुणे में हैं जहां मंगलवार रात तक 42 मरीजों की पहचान हो चुकी है। वैसे आर्मी और साई की तरफ से हमें काफी मदद मिल रही है।' ओलिंपिक्स के भविष्य पर दीपिका कहती हैं, 'ओलिंपिक्स तो अभी दूर है, पहले जान है तो जहान है। वैसे ओलिंपिक्स जापान में होना है और जापानियों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। वह करा ही लेंगे। उनकी तरफ से हमेशा पॉजिटिव रिस्पांस आ रहा है।' पढ़ें- साथियों से भी दूरीपुरुष वर्ग में तरुणदीप राय व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। कोरोना के कहर के बीच तैयारियों पर वह कहते हैं 'कोरोना आने के बाद भी हमने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं की है। चूंकि हम आर्मी एरिया में हैं इसलिए यहां बहुत ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। सारे मेन गेट बंद कर दिए गए हैं और मेडिकल टीम बिना जांच के किसी को भी अंदर नहीं आने दे रही है। हम कैंप के अंदर भी घूमते हैं तो मास्क लगाए रहते हैं। प्रैक्टिस के दौरान भी साथी खिलाड़ियों से एक मीटर की दूरी बनाए रखते हैं। अपने साथियों से भी हाथ नहीं मिला रहे हैं।' पढ़ें- कैंप पर सवालअर्जुन अवॉर्डी और पद्मश्री बोंबायला देवी ने तो यहां तक कहा कि अभी कुछ दिनों को लिए कैंप स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी एक को भी हो गया तो सभी को हो जाएगा। मन में काफी डर है फिर भी हम प्रैक्टिस नहीं छोड़ रहे। मैं तो कहूंगी कि अभी कुछ दिनों के लिए कैंप स्थगित कर देना चाहिए। मैं कोलकाता में रहती हूं और वहां अपने घर पर भी तैयारी की अच्छी व्यवस्था है। मैं वहां भी तैयारी कर सकती हूं। उम्मीद है कि एक-दो में कोई फैसला हो जाएगा।' भारतीय आर्चरी टीम के कोच लोकोशचंद ने कहा- सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए। अगर हमारे दो-चार टूर्नमेंट इस वजह से कैंसिल भी हो जाएं तो हमें नहीं लगता कि इससे कोई समस्या होने वाली है। नंबर्स गेम
- 4 कोटा आर्चरी में ओलिंपिक्स के लिए मिले हैं जिनमें तीन पुरुष और एक महिला वर्ग में हैं
- 16 आर्चर अभी पुणे के आर्मी सेंटर कैंप में हैं जिनमें आठ लड़के और इतनी ही लड़कियां हैं
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/392gGi3
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home