Helth & tips, &; Technology tips: कोरोना का असर: 'मिनी आईपीएल' की ही गुंजाइश

Saturday, March 14, 2020

कोरोना का असर: 'मिनी आईपीएल' की ही गुंजाइश

मुंबईप्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को मुंबई में गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले एक और अहम बैठक हुई। इसमें बीसीसीआई के अधिकारियों और आठ आईपीएल फ्रैंचाइजियों के मालिकों ने विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। जिन विकल्पों पर चर्चा की गई उसमें मैचों की संख्या कम करने या फिर लगभग रोज ही 2 मैच आयोजित करने का विकल्प शामिल हैं। वैसे बोर्ड और फ्रैंचाइजी 'देखो और इंतजार करो' की रणनीति पर चलने का मन बना चुके हैं। 15 अप्रैल के बाद आईपीएल का आयोजन किस तारीख से और किस तरह हो, इस बारे में कोई फैसला 2 या सप्ताह बाद ही होने की उम्मीद है। अगर अगले 2-3 सप्ताह में नोवेल कोराना वायरस के खतरे में उल्लेखनीय कमी आती है तो फ्रैंचाइजी और बोर्ड एक बार फिर बैठक कर आगामी आईपीएल सीजन के संशोधित कार्यक्रम पर फैसला ले सकते हैं। बोर्ड के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि परिस्थितियों में सुधार होने पर कम अवधि का आईपीएल हो सकता है। पढ़ें, छोटा होगा आयोजनबीसीसीआई चीफ ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो यह छोटी अवधि का आयोजन होगा बशर्ते हालात में सुधार आए। यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटी अवधि का होगा, गांगुली ने कहा कि ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितने दिन का होगा, यह मैं कह नहीं सकता। हम हर सप्ताह परिस्थितियों का आकलन करेंगे। इस तरह गांगुली ने साफ कर दिया कि बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल मैच कराने का फैसला लिया गया तो भी यह 15 अप्रैल के बाद ही संभव हो पाएगा। सुरक्षा सबसे ऊपरपूर्व कैप्टन गांगुली ने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे। हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते। वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर सौरभ ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकता। एक सप्ताह का समय दीजिए। देखते हैं कि क्या होता है। कई विकल्पों पर हुई बातमिली जानकारी के मुताबिक, टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था। एक विकल्प टीमों को दो ग्रुप में बांटना है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी और इसके बाद हर ग्रुप में पहले 2 स्थान पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी। तीसरा विकल्प (सप्ताहांत के अलावा) अन्य दिनों में भी दो-दो मैच करवाना है। एक अन्य विकल्प सभी मैचों का आयोजन केवल दो केंद्रों पर करना तथा खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीवी प्रसारण टीम के सदस्यों की आवाजाही को सीमित करना है। एक अन्य विकल्प खाली स्टेडियमों में कम समय के अंदर सभी 60 मैचों का आयोजन करना है ताकि हितधारकों को अधिक नुकसान न हो। पढ़ें, इंसान पहले, पैसा बाद मेंकिंग्स इलेवन पंजाब के ओनर नेस वाडिया ने आईपीएल मालिकों बीसीसीआई चीफ गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद कहा, 'बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बैठक में सभी इस पर सहमत थे कि इंसान पहले आता है और वित्तीय मामले बाद में। हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि इस महीने के अंत तक कोई फैसला किया जाएगा। हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा। हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नमेंट कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की करेंगे। उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी।' मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में आईपीएल को विदेशी धरती पर आयोजित करने के विकल्प पर चर्चा नहीं की गई। घरेलू टूर्नमेंट हुए रद्द बीसीसीआई ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बीच होने वाले ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू टूर्नमेंट मैच स्थगित कर दिए हैं। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि जिन टूर्नमेंटों को स्थगित किया गया उनमें ईरानी कप, विज्जी ट्राफी, सीनियर महिला वनडे नाकआउट और सीनियर महिला वनडे चैलेंजर शामिल हैं। जिन जूनियर महिला टूर्नमेंट को आगामी नोटिस तक रोका गया है उनमें अंडर-19 वनडे नॉकआउट, अंडर-19 टी20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रोफी, अंडर-23 नॉकआउट और अंडर-23 वनडे चैलेंजर शामिल हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33kASdE

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home