Helth & tips, &; Technology tips: बबीता फोगाट पर फूटा शटलर ज्वाला का गुस्सा

Friday, April 17, 2020

बबीता फोगाट पर फूटा शटलर ज्वाला का गुस्सा

नई दिल्लीभारतीय रेसलर के जमाती पर किए एक ट्वीट से कोहराम मच गया और खेल जगत की कुछ हस्तियां उनके सपॉर्ट में खड़ी नजर आईं तो वहीं कुछ ने विरोध जताया। इस पर महिला शटलर ने भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने हालांकि बबीता का नाम नहीं लिया लेकिन जब एक यूजर ने उनके नाम वाला हैशटैग इस्तेमाल किया तो वह नाराज हो गईं। अर्जुन अवॉर्डी 36 साल की शटलर ज्वाला ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह हमेशा देश के लिए खेलीं और देशवासियों ने उनकी हर जीत का जश्न मनाया। पढ़ें, वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ज्वाला ने लिखा, 'इससे पहले कि ट्रोलर्स मुझ पर हमला करें, मैं यहां केवल एक भारतीय की तरह हूं क्योंकि जब मैंने मेडल जीते तो देश के लिए जीते और किसी ने यह नहीं देखा कि मैं किस मजहब को मानती हूं और किस जाति से ताल्लुक रखती हूं। मेरी जीत का जश्न हर भारतीय ने मनाया। प्लीज, हमारे देश को मत बांटिए, एक रहिए।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि आप देश के लिए मेडल जीत रही थीं और कुछ तो यह भी नहीं जानते कि 'देश' क्या है।' साथ ही हैशटैग लगाया- #babita_fogat_terrorist इस पर ज्वाला ने लिखा, 'मुझे आपका हैशटैग पसंद नहीं आया। आप प्लीज इसे डिलीट करें।' कोरोना संक्रमण के भारत में ज्यादातर मामलों के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार माना जा रहा है और इस पर महिला रेसलर बबीता फोगाट के एक ट्वीट पर संग्राम छिड़ गया। बबीता ने हालांकि अपने बयान पर कायम रहने की बात कही और खुलकर अपने ट्वीट का बचाव किया। शुक्रवार को उन्होंने एक विडियो जारी कर विरोध कर रहे लोगों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वह 'जायरा वसीम' नहीं हैं और ना ही वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली हैं। अर्जुन अवॉर्डी 30 साल की महिला रेसलर बबीता ने लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ViDLcw

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home