Helth & tips, &; Technology tips: रैना बोले, मैदान पर तब पूरे उत्साह से झूमे थे धोनी

Tuesday, April 7, 2020

रैना बोले, मैदान पर तब पूरे उत्साह से झूमे थे धोनी

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव से सभी परिचित हैं। मैच का रुख कुछ भी हो, चाहे भारत जीत की ओर हो या उस पर हार का दबाव हो लेकिन धोनी हमेशा ही शांत चित होकर मैदान पर खड़े दिखते हैं। क्या आपको कैप्टन कूल का कोई ऐसा लम्हा याद है, जब वह मैदान पर उछलकूद कर जश्न मना रहे हों। लेकिन को धोनी का यह यादगार पल बखूबी याद है कि धोनी ने कब पहली और शायद आखिरी बार किसी विकेट का सेलिब्रेशन पूरे उत्साह के साथ मनाया था। इन दिनों कोरोना वायरस के चलते देश भर या करीब-करीब पूरी दुनिया में लॉकडाउन का माहौल है। ऐसे में सभी तरह की सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं। लेकिन इस लॉकडाउन के खिलाड़ी सोशल मीडिया और इंटरनेट के दूसरे चैनलों के माध्यम से फैन्स के बीच अपनी जगह बना रहे हैं। जाने-माने स्पोर्ट्स प्रेंजेंटर और यूट्यूबर इन दिनों अपने मशहूर शो 'ब्रेकफस्ट विद द चैंपियन' की बजाए '' को होस्ट कर रहे हैं। यहां गौरव कपूर ने टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और धोनी की आईपीएल टीम के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू किया। इसी शो में रैना ने बताया कि हमेशा शांतचित और कूल दिखने वाले ने आखिर कब मैदान पर पूरे जोश के साथ जश्न मनाया था। सवाल-जवाब के इस शो में बात जब धोनी पर हुई तो रैना ने बताया, 'साल 2008 में आईपीएल का फाइनल (IPL का पहला सत्र) चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में धोनी विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे और वह मैदान फील्डिंग और कप्तानी कर रहे थे।' लेफ्टहैंडर बल्लेबाज रैना ने बताया, 'इस मैच में युसूफ पठान चेन्नै के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। इस बीच रैना ने जब एक शानदार कैच पकड़ा तो धोनी ने पूरे उत्साह के साथ जश्न मनाया और मुझे (रैना को) गोद में उठा लिया। माही भाई को ऐसा करते कभी नहीं देखा है। वह हमेशा शांत ही रहते हैं। लेकिन इस मैच की स्थिति ही ऐसी थी कि धोनी ने अपनी भावनाएं इस अंदाज में व्यक्त कीं।' इस मजेदार शो में रैना ने अपने क्रिकेट करियर और अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कुकिंग का खूब शौक है और इन दिनों लॉकडाउन में अपने परिवार के लिए वह ही खाना बना रहे हैं। रैना को बैंगन का भर्ता सर्वाधिक पसंद है। यहां देखें: सुरेश रैना के साथ 'आइसोलेशन प्रीमियर लीग' का यह मजेदार शो इसके अलावा उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और अपने में एक बात कॉमन का जिक्र भी किया। इन तीनों के पास 'रियो' कॉमन चीज है। सिंधु और साक्षी ने रियो ओलिंपिक में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि हाल में बेटे के पिता बने रैना ने अपने बेटे का नाम रियो रखा है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JKGhln

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home