एसीयू का खुलासा, करप्ट लोग मौके का फायदा उठाकर क्रिकेटरों से जोड़ना चाह रहे नाता
लंदन/नई दिल्ली की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के चीफ एलेक्स मार्शल ने खुलासा किया है कि महामारी से खेल ठप पड़ने के कारण सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर क्रिकेटरों के ज्यादा समय बिताने का इस्तेमाल ‘ज्ञात भ्रष्टाचारी’ उनसे रिश्ते बनाने की कोशिश करने के लिए कर रहे हैं। दुनिया भर में लागू लॉकडाउन के बीच पिछला कॉम्पिटिटिव मैच 15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में खेला गया था। मौके का उठा रहे फायदा: ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ने मार्शल के हवाले से कहा है, ‘हम देख रहे हैं कि जब खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा से ज्यादा समय बिता रहे हैं तब ज्ञात भ्रष्टाचारी इस समय का इस्तेमाल उनके साथ जुड़ने और रिश्ता बनाने के प्रयास के लिए कर रहे हैं जिससे कि बाद में फायदा उठाया जा सके।’ मार्शल ने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां बंद होने का मतलब यह नहीं है कि फिक्सिंग के लिए संपर्क करने की घटनाओं में भी कमी आएगी। कोरोना के कारण मैदानी क्रिकेट गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई हैं। प्लेयर्स को कर रहे आगाह: मार्शल ने कहा, ‘इस समस्या से अवगत कराने के लिए हमने अपने सदस्यों, खिलाड़ियों से संपर्क किया है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि सभी को करप्ट लोगों द्वारा संपर्क किए जाने के खतरों की जानकारी रहे।’ भारतीय बोर्ड पहले से सतर्क बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ अजीत सिंह को ऑनलाइन तरीके से भ्रष्ट ऑफर किए जाने के खतरे से ज्यादा चिंता नहीं है, क्योंकि उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी फिक्सिंग करने वालों के काम करने के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं और कुछ भी संदिग्ध होने पर वे तुंरत इसकी रिपोर्ट करेंगे। सिंह ने कहा कि बीसीसीआई एसीयू पूरी तरह कंट्रोल में है। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह समझाया है कि लोग आपसे किस तरह की पेशकश कर सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिये उनका काम करने का तरीका क्या है। हमने उन्हें कहा है, देखिए इस तरह से संभावित फिक्सर आपसे पेशकश करेंगे। वे आपसे ऐसे व्यवहार करेंगे जैसे कि वे आपके फैन हों और वे किसी के जरिए आपसे मिलने की कोशिश करेंगे जो शायद आपका जानने वाला हो।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2wOX6si
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home