Helth & tips, &; Technology tips: आज ही के दिन: सईद अनवर ने बनाए थे 194 रन, सचिन ने तोड़ा था दोहरे शतक का सपना

Wednesday, May 20, 2020

आज ही के दिन: सईद अनवर ने बनाए थे 194 रन, सचिन ने तोड़ा था दोहरे शतक का सपना

नई दिल्ली पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने आज ही के दिन सन 1997 में इतिहास रच दिया था। चेन्नै में भारत के खिलाफ हुए वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में उन्होंने 194 रनों की पारी खेली थी। अनवर के 194 उस समय वनडे इंटरनैशनल का सबसे बड़ा निजी स्कोर था। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के 189 रनों को पीछे छोड़ा था जो उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। अनवर ने अपनी पारी में 22 चौके और पांच छक्के लगाए। तीन तो लगातार अनिल कुंबले (Anil Kumble) की गेंद पर लगाए गए। अनवर जब 200 रन पूरे करते जनर आ रहे थे जब सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की गेंद पर वह सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के हाथों कैच आउट हो गए। 146 गेंद और 206 मिनट की पारी में अनवर के लिए ज्यादातर समय शाहिद अफरीदी (Shahid Afirdi) ने रनिंग की। और इस वजह से चेन्नै की गर्मी और उमस में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को काफी मदद मिली। इसके बाद जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेट्री ने 16 अगस्त 2009 को अनवर का रेकॉर्ड बराबर किया (हालांकि वह नॉट आउट रहे)। अनवर की पारी की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 327 रन बनाए। कमाल की बात यह रही कि कोई दूसरा बल्लेबाज 39 के स्कोर से आगे नहीं जा पाया। जवाब में भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के 107 और विनोद कांबली के 65 रनों के बावजूद 49.2 ओवर में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने मैच 35 रन से जीता। अनवर को 194 पर आउट करने वाले सचिन ने ही साल 2010 में वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में यह पारी खेली थी। हालांकि सचिन ODI में पहला दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। हालांकि पहले वह पुरुष क्रिकेटर जरूर हैं ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ब्लैंडा क्लार्क ने 16 दिसंबर 1997 को 155 गेंदों पर 229 रन बनाए थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zZ19nm

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home