Helth & tips, &; Technology tips: टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू: कुंबले ने 'मजबूरी' में दिया यह सुझाव

Tuesday, May 26, 2020

टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू: कुंबले ने 'मजबूरी' में दिया यह सुझाव

नई दिल्लीआईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख () ने कहा है कि स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण उन्होंने टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू (Extra Review in Tests) का सुझाव दिया है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से उबरने के बाद क्रिकेट की बहाली होने पर संभवत: स्थानीय अंपायर ही टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करेंगे। गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के सुझाव के अलावा कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में स्थानीय अंपायरों और अतिरिक्त रिव्यू का भी सुझाव दिया है। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का सुझाव इसलिए दिया गया, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी। उन्होंने एक चैट में कहा, ‘इस समय क्रिकेट की बहाली जरूरी है। यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण क्वॉरंटीन के प्रावधान होंगे। पेनल में बहुत सारे एलीट अंपायर नहीं हैं तो हमें लगा कि क्रिकेट फिर शुरू करने के लिए स्थानीय अंपायर ही बेहतर होंगे।’ कुंबले ने कहा, ‘बहुत देशों में स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का अनुभव नहीं है। यही वजह है कि हमने 20 साल पहले तटस्थ अंपायरिंग का चलन शुरू किया ताकि पक्षपातरहित अंपायरिंग हो।’ उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव इसलिए दिया गया ताकि अंपायरों की अनुभवहीनता से किसी एक टीम को फायदा नहीं हो।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TDBQxW

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home