Helth & tips, &; Technology tips: विराट-धोनी और सिलेक्टर्स ने युवराज को दिया धोखा: योगराज सिंह

Wednesday, May 6, 2020

विराट-धोनी और सिलेक्टर्स ने युवराज को दिया धोखा: योगराज सिंह

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उनके बेटे को कई लोगों जिनमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी शामिल हैं, ने 'पीठ में खंजर घोंपा' है। युवराज सिंह ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कप्तान के रूप में कोहली और धोनी से वह समर्थन नहीं मिला जो सौरभ गांगुली से मिला था। एक समाचार चैनल से बातचीत में योगराज ने कहा, 'इन दोनों (धोनी और कोहली) के अलावा मैं कहूंगा कि चयनकर्ताओं ने भी उसे (युवराज) को धोखा दिया। मैं हाल ही में रवि शास्त्री से मिला था। उन्होंने मुझसे एक फोटो के लिए कहा। मैं उन्हें फोन किया और कहा कि महान खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विदाई मिलनी चाहिए।' योगराज ने आगे कहा, 'जब धोनी, कोहली और रोहित रिटायर होंगे, तो मैं बोर्ड से अनुरोध करना चाहूंगा कि उन्हें अच्छी तरह विदाई मिले क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। युवराज को कई लोगों ने धोखा दिया और इससे दुख होता है।' योगराज ने सिलेक्टर्स पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं में सरनदीप सिंह, हमेशा युवराज को टीम से ड्रॉप करने की बात करते थे। उन्होंने कहा, 'भारतीय सिलेक्टर सरनदीप सिंह, जो मीटिंग में युवराज सिंह को ड्रॉप करने की बात कहते थे। ऐसे लोगों को सिलेक्टर बना दिया जाता है जिन्हें क्रिकेट का ABC नहीं पता होता। आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'जब कोई आपको धोखा देता है तो दुख होता है। सभी को इस बात की फिक्र थी कि अगर युवराज लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो उनका क्या होगा।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bcJPYT

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home