Helth & tips, &; Technology tips: ब्राजील के महान फुटबॉलर पर पूर्व कोच ने लगाए संगीन आरोप

Wednesday, May 20, 2020

ब्राजील के महान फुटबॉलर पर पूर्व कोच ने लगाए संगीन आरोप

मैड्रिडस्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के पूर्व कोच ने कहा है कि उनके कोचिंग करियर के दौरान के महान फुटबॉलर एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनकर उभरे। कापेलो ने साथ ही कहा कि रोनाल्डो को पार्टी करना और शराब पीना बहुत पसंद था और उनकी इस पसंद ने ड्रेसिंग रूप में उनके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी थी। कापेलो ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे कोचिंग के दौरान एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। लेकिन साथ ही वह एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में सबसे अधिक समस्याएं पैदा की। वह पार्टियां करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार (रूद) वान निस्टेलरॉय ने मुझसे कहा, कोच ड्रेसिंग रूम से शराब जैसी गंध आ रही है। रोनाल्डो फिर इंटर मिलान में गए और हमने जीतना शुरू कर दिया। लेकिन अगर हम प्रतिभा की बात करें तो वह सबसे बड़े प्रतिभाशाली थे। इसमें कोई दोराय नहीं है।’ इससे पहले, टॉटेनहम हॉस्टपर के कोच जोस मॉरिन्हो ने कहा था कि रोनाल्डो एक महान खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो ने ब्राजील के 98 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 62 गोल दागे हैं। वह ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। दो बार के विश्व कप विजेता रोनाल्डो हालांकि अपने करियर के शीर्ष पर थे तभी उन्हें दो बार पांच महीने के भीतर घुटने में गंभीर चोटें लगीं थी। इस दौरान वह इंटर मिलान के लिए खेल रहे थे। इन चोटों से उबरने में उन्हें दो साल लगे और वह 2002 विश्व कप से ठीक पहले ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में आ गए थे। इस विश्व कप में उन्होंने आठ गोल किए और टीम को विजेता बनाने में मदद की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XkChy6

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home