रैना को पसंद रोहित की कप्तानी, कह दी बड़ी बात
नई दिल्लीभारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान () की कप्तानी शैली विराट कोहली () से काफी अलग दिखती है और कहा जाता है कि रोहित की कप्तानी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी जैसी है। इस बारे में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम में धोनी के साथ दिग्गज क्रिकेटर () ने कहा है कि रोहित का शांत स्वाभाव और उनकी खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता धोनी के समान है। रैना ने कहा, ‘रोहित की कप्तानी धोनी से काफी मिलती-जुलती है। वह जिस तरह से शांत रहते हैं और जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। वह बिंदास हैं, वह जानते हैं कि वह जब भी बल्लेबाजी करने जाएंगे तो रन बनाएंगे। इस तरह का आत्मविश्वास जिस खिलाड़ी में होता है तो बाकी खिलाड़ियों को भी उससे सीखने को मिलता है... मुझे रोहित के बारे में यह बात पसंद है।’ रैना ने एक चैट में कहा, ‘मैंने हाल ही में पुणे के खिलाफ खेला गया फाइनल देखा। रोहित ने कप्तान के तौर पर दो-तीन अच्छे बदलाव किए थे। मुश्किल स्थिति में जिस तरह से उन्होंने पाटा विकेट पर बीच ओवरों में बदलाव किए, जिस तरह से उन्होंने दबाव हटाया। उसको देखकर लगता है कि वह सारे फैसले खुद ले रहे हैं।' साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, 'हां, बाहर से निश्चित तौर पर सलाह आ रही होगी लेकिन अपने दिमाग में वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। एक कप्तान के तौर पर वह ज्यादा ट्रोफियां जीतें तो इसमें हैरानी नहीं होगी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZrfKCB
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home