Helth & tips, &; Technology tips: ट्रेनिंग को बेचैन हैं मुक्केबाज, खेल मंत्री को भी बताया: BFI

Wednesday, June 24, 2020

ट्रेनिंग को बेचैन हैं मुक्केबाज, खेल मंत्री को भी बताया: BFI

नई दिल्लीभारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) को उम्मीद है कि मुक्केबाजों को जल्द ही पटियाला के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनएसआई) में ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री की मंगलवार को राष्ट्रीय खेल संघों के अध्यक्षों व महासचिवों के साथ बैठक में कई मुद्दों के साथ यह मुद्दा भी उठाया गया। कैंप को 10 जून से शुरू करने के लिए प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलने के बाद उन मुक्केबाजों के कैंप को कर्नाटक के बेलारी स्थित जेएसडब्ल्यू के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट भेज दिया गया, जो तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। बीएफआई के महासचिव जय कोवली ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, ‘उन्होंने हमारे मुद्दों को सुना है और वे हमसे संपर्क करेंगे।’ पढ़ें, कोवली ने कहा, ‘हमने मंत्री को अपनी मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है। मुक्केबाज बेचैनी की तरह महसूस कर रहे हैं। हर किसी के पास मेरी कॉम जैसी सुविधाएं नहीं हैं। मैरी कॉम के पास अपने घर में ट्रेनिंग करने की सुविधा है, लेकिन सभी मुक्केबाजों के पास ऐसा नहीं है।’ पुरुष टीम के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सेंटियागो निएवा भी अभी तक बेलारी में बाकी मुक्केबाजों के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। महासचिव ने कहा, ‘वह अभी पटियाला में फंसे हुए हैं और उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है। कुछ मुक्केबाजों को बेलारी भेजा गया है। हमने अनुरोध किया है कि इस मामले पर जल्द कोई फैसला लिया जाए।’ उन्होंने कहा, ‘ जब तक सरकार कोई फैसला नहीं देती है, हम कुछ नहीं कर सकते। सरकार जो कुछ भी करे, हम उसके साथ चलेंगे। ब्रिटेन जैसे कई देश अपने कैंप शुरू कर चुके हैं, इसलिए उनके मुक्केबाजों की बेहतर तैयारी होगी।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37Ybs7W

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home