Helth & tips, &; Technology tips: भारत में जन्म, इंग्लैंड से क्रिकेट, अब घरेलू ट्रोफी

Friday, June 12, 2020

भारत में जन्म, इंग्लैंड से क्रिकेट, अब घरेलू ट्रोफी

नई दिल्लीसाल 1905 में आज ही के दिन यानी 13 जून को कुमार का जन्म हुआ था। गुजरात में जन्में दलीपसिंह ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला और बाद में वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के हाई कमिश्नर बन गए। दलीपसिंह को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और वह कॉलेज में भी अपने पसंदीदा खेल को खेलते थे। वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेले जहां से उनका पेशेवर क्रिकेट करियर शुरू हुआ। वह महान रणजीतसिंह जी के रिश्तेदार थे, जिनके नाम पर हर साल भारत में प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नमेंट रणजी ट्रोफी क्रिकेट आयोजित किया जाता है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन की यादगार पारीइंग्लैंड टीम के लिए 12 टेस्ट मैच खेलने वाले दलीपसिंह ने कुल 995 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 173 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने तब 321 गेंदों का सामना किया और कुल 21 चौके जड़े। हालांकि इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डॉन ब्रैडमैन की दोहरी शतकीय पारी की बदौलत जीत लिया था। दलीपसिंह ने टेस्ट करियर में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। काउंटी क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी फर्स्ट क्लास करियर में दलीपसिंह ने 205 मैच खेले और एक बार तिहरा शतक लगाया। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 15485 रन दर्ज हैं। उन्होंने 7 मई 1930 को ससेक्स टीम के लिए नॉर्थंप्‍टनशायर के खिलाफ 333 रन की बेहतरीन पारी खेली। नाम पर है क्रिकेट ट्रोफीभारत में उनके नाम पर क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जाता है। पहली बार 1961 में दलीप ट्रोफी क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया था। यह घरेलू क्रिकेट में अहम टूर्नमेंट माना जाता है। दिल का दौरा पड़ने से निधनदलीप सिंह का निधन साल 1959 में बॉम्बे, महाराष्ट्र (अब मुंबई) में हुआ था। उनकी तबीयत पहले से खराब रहती थी और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2C36w5T

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home