'अभी पता नहीं, कब साथ दिखेंगे टॉप क्रिकेटर'
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस महामारी का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कब एक साथ नजर आएंगे। यही बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कही। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि उनकी क्रिकेट परिचालन (Cricket Operations) और नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिए प्रैक्टिस कैंप आयोजित करने पर काम कर रही हैं लेकिन अभी उसकी समय सीमा तय नहीं की जा सकती। पढ़ें, भारत में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अब लॉकडाउन खोलने के लिए भी सरकार राजी हो गई है। धूमल ने कहा कि बोर्ड नैशनल कैंप के लिए ऐसी जगह तलाशेगा, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी हो। उन्होंने कहा, 'उड़ानें अभी शुरू हुई हैं। हमें देखना होगा कि हालात क्या रहते हैं और ऐसी सुरक्षित जगह तलाशनी होगी जहां खिलाड़ी सौ फीसदी सुरक्षित रहें। अभी कहा नहीं जा सकता कि खिलाड़ी एक साथ कब आएंगे।' उन्होंने कहा, 'नैशनल कैंप की बहाली पर बात चल रही है। क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है। अलग अलग राज्यों में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग अलग दिशानिर्देश हैं। हमें उनके अनुसार फैसला लेना होगा।' उन्होंने कहा, 'हर कोई अलग अलग राज्य से है। वे अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं, जब तक कि पूरी टीम एक साथ नहीं आती।' इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने टुकड़ों में अभ्यास शुरू कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सोमवार को न्यू साउथ वेल्स के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। भारत में घरेलू उड़ानें शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MhzFMB
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home