Helth & tips, &; Technology tips: जानें, स्विंग के सुल्तान के बारे में रोचक बातें

Tuesday, June 2, 2020

जानें, स्विंग के सुल्तान के बारे में रोचक बातें

स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) आज 54 वर्ष के हो गए। 3 जून, 1966 को जन्मे इस धुरंधर तेज गेंदबाज को दुनिया का बेस्ट लेफ्ट आर्म पेसर माना जाता है। खतरनाक यॉर्कर और गेंद को स्विंग कराने की अद्भुत प्रतिभा जो वसीम के पास थी वह किसी और के पास नहीं देखी गई। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें...

बहुत कम लोगों को पता होगा कि वसीम अकरम के टैलेंट को पहचानने का काम इमरान ने नहीं, बल्कि दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने किया था। जावेद टीम के कप्तान थे और टीम में एक तेज तर्रार तेज गेंदबाज चाहते थे। 18 वर्षीय वसीम को टीम में चुनने में जावेद के अलावा हसीब अहसान का अहम रोल रहा।

माना जाता है कि वसीम को 1984 में जब पाकिस्तान नैशनल टीम में चुना गया तो उन्होंने एक भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच नहीं खेला था। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू से कुछ दिन पहले दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोर्ड-11 के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और पहली पारी में 7 विकेट झटके।

स्विंग में महारात हासिल होने की वजह उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता है। यही, नहीं उन्हें किंग ऑफ सुल्तान और WAZ नाम से भी जाना जाता है।

वसीम अकरम दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 500 विकेटों का आंकड़ा पार किया। वनडे में उनके नाम 502 विकेट हैं। छह साल तक यह रेकॉर्ड उनके नाम रहा। आखिर मुथैया मुरलीधरन 2009 में उनसे आगे निकले।

अकरम ने दो बार शादी की। उनकी पहली शादी 1996 में हुमा मुफ्ती से हुई थी, जिनका निधन 2009 में हो गया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन शैनेरा थॉमसन से 2013 में शादी की। वसीम के दो बच्चे पहली, जबकि एक बेटी दूसरी पत्नी से है।

वसीम अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल रहे। उनके नाम 4 हैटट्रिक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 1989 में वेस्टइंडीज और 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में हैटट्रिक ली थी, जबकि 1999 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हैटट्रिक लेने का कारनामा किया।

वसीम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट खेले और 414 विकेट झटके, जबकि 356 वनडे में 502 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक समेत 2898 रन हैं। वनडे में उन्होंने 6 बार फिफ्टी बनाई और कुल 3717 रन उनके नाम दर्ज हैं।



from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2U3Ogzu

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home