Helth & tips, &; Technology tips: क्रिकेटर जिसने टेस्ट मैच खेलने को टाल दी थी शादी

Wednesday, June 3, 2020

क्रिकेटर जिसने टेस्ट मैच खेलने को टाल दी थी शादी

नई दिल्लीक्रिकेटर अकसर अपने इस पसंदीदा खेल के लिए काफी कुछ करते हैं। अपने देश की जर्सी पहनने के लिए कोई संघर्ष करता है तो कोई कड़ी मेहनत से इसे हासिल करता है, लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने टेस्ट मैच खेलने के लिए अपनी शादी ही टाल दी थी। दिलचस्प तो यह है कि एक टेस्ट मैच खेलने के बाद फिर उस क्रिकेटर को कभी नैशनल टीम से खेलने का मौका ही नहीं मिला। इंग्लैंड के ही वही क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच खेलने के लिए अपनी शादी टाल दी थी। लंदन में आज ही के दिन साल 1958 को जन्मे टॉनी का पूरा नाम एंथनी चार्ल्स शैकल्टन पाइगट है। 6 फीट 1 इंच लंबे इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर में 1 ही टेस्ट मैच खेला जिसमें नाबाद 8 रन बनाए और 2 विकेट झटके। पढ़ें, मैच हार गया इंग्लैंडसाल 1984 में इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टॉनी को मौका मिला। टॉनी की शादी इस टेस्ट मैच के चौथे दिन होनी तय थी लेकिन जब इंग्लैंड टीम से मौका मिल गया तो उन्होंने इसे टाल दिया। हालांकि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 132 रन से करारी हार मिली। न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 307 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 82 और 93 रन पर ऑलआउट हो गई। फर्स्ट क्लास करियर में लिए 672 विकेटटॉनी का डेब्यू मैच ही उनका आखिरी इंटरनैशनल मैच रहा। बाद में टॉनी पाइगट ने ससेक्स के साथ करार किया और कई मैचों में अपनी तेज गेंजबाजी के दम पर टीम को जीत भी दिलाई। उन्होंने करियर में 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें कुल 672 विकेट लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/372Lgsf

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home