जोफ्रा आर्चर के लिए कोई दोस्ती नहीं होगी: केमर रोच
लंदन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को चेतावनी दी है कि वह कैरेबियाई टीम से दोस्ती की उम्मीद न रखें। आर्चर मूल रूप से कैरेबियाई देश बारबेडोस के रहने वाले हैं। आर्चर इंग्लैंड के लिए इसलिए खेलने के पात्र बने क्योंकि उनके पिता का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। उन्होंने पिछले साल एशेज में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलने का आर्चर का फैसला बारबेडोस के ही रहने वाले रोच को पसंद नहीं आया। ऐसा नहीं लगता कि अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में आर्चर को कैरेबियाई टीम से दोस्ताना व्यवहार मिलेगा। यह पहला मौका होगा जब आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का सामना करेंगे। रविवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोच ने कहा, 'जोफ्रा ने अपना फैसला किया और इंग्लैंड के लिए उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन इस सीरीज के दौरान कोई दोस्ती नजर नहीं आएगी।' उन्होंने कहा, 'यह सीरीज सिर्फ कड़ी प्रतिस्पर्धा और जीतने के बारे में होगी। हम उनके गेंदबाजों का सामना करने के लिए योजना बनाएंगे और इस मुकाबले के लिए हम तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बारबेडोस में युवा क्रिकेटर के रूप में देखा था। मुझे तभी उनकी प्रतिभा का अहसास हुआ था। उन्होंने यहां आकर टेस्ट खेलने का फैसला किया और दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं। मैं उन्हें उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।' वेस्टइंडीज की टीम इस समय मैनचेस्टर में क्वॉरनटीन में है और 8 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30KB6LM
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home