Helth & tips, &; Technology tips: कोबे ब्रायंट हादसा: पायलट के भ्रम के चलते हुआ, रिपोर्ट

Thursday, June 18, 2020

कोबे ब्रायंट हादसा: पायलट के भ्रम के चलते हुआ, रिपोर्ट

नई दिल्ली एनबीए के मशहूर पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) की इस साल 26 जनवरी को एक दुखद हेलिकॉप्टर क्रैश ( in Helicopter Crash) हादसे में मौत हो गई थी। लॉस एंजिल्स में हुए इस हादसे में कोबे के अलावा 8 अन्य लोगों की भी इस हादसे में मौत हुई थी, जिसमें उनकी 13 साल की बेटी गियेना भी शामिल थीं। इस दुर्घटना की जांच कर रही फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की अब तक की छानबीन के मुताबिक लॉस एंजिल्स में उस दिन घना कोहरा था और इसके चलते पायलट को भ्रम हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट को यही लग रहा था कि उनका हेलिकॉप्टर ऊपर की ओर जा रहा है, जबकि असलियत में वह नीचे गिर रहा था। नैशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के मुताबिक हेलिकॉप्टर के पायलट ऐरा जोबायान ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को यह संदेश भेजा था कि वह 4000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ रहे हैं, जिससे वह बादलों के ऊपर आ जाएं लेकिन सचाई यह थी कि वह चॉपर पहाड़ी की ओर नीचे आ रहा था। इस रिपोर्ट के मुताबिक जोबायान को 'भ्रम' को गया था, जिसमें उसे नीचे की ओर आते हुए भी ऐसा महसूस हुआ कि वह ऊपर की ओर जा रहे हैं। एविएशन सुरक्षा से जुड़े सलाहकार जॉन कॉक्स कहते हैं, 'ऐसी कम दृश्यता वाली स्थिति में जब कोई पायलट गुमराह हो जाता है तो यह किसी के भी साथ यह हो सकता है।' जॉन कॉक्स ने कहा, 'ऐसी स्थिति में पायलट के लिए यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि वह आसमान और जमीन के इलाके में फर्क कर पाए। ऐसे अनुभव करने वाला वह कोई पहला व्यक्ति नहीं था।' उन्होंने कहा कि हालांकि यह रिपोर्ट निर्णायक नहीं है अभी इसकी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले एक जांच रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया था कि पायलट के शरीर में कोई अल्कोहल या दवा के सेवन के सबूत नहीं मिले थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37JwKGj

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home