विश्व कप जीत: कपिल देव को नहीं पता किसने दिए थे पार्टी के पैसे
नई दिल्ली सन 1983 की विश्व कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया। ने जब लॉर्ड्स की बालकनी में वह प्रूडेंशल कप थामा तो देश की सांसें थम गईं। आज उस घटना को 37 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी उस टीम के सदस्य रहे खिलाड़ियों के दिल में उसकी यादें ताजा हैं। कपिल को थी ट्रोफी लेकर टीम से मिलने की जल्दी उस टीम के कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द से जल्द ट्रोफी लेकर टीम के पास जाना चाहते थे। कपिल ने बताया कि ट्रोफी देने वाले शख्स उनसे काफी कुछ कह रहा था जिसे वह समझ नहीं पा रहे थे। वह चाहते थे कि जल्दी से प्रजेंटेशन समाप्त हो और वह टीम के पास जाकर जश्न मना सकें। किसने दिए पैसे पता नहीं उस दौरान खिलाड़ियों को टूर पर ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। कपिल ने उस इंटरव्यू में बताया था कि जब होटल पहुंचकर पार्टी हुई तो खिलाड़ी काफी ड्रिंक्स पी रहे थे और इनजॉय कर रहे थे। हालांकि कपिल की चिंता दूसरी थी। उन्हें इस बात की फिक्र थी कि चूंकि खिलाड़ियों को सीमित बजट दिया गया है ऐसे में इस पार्टी के पैसे कौन देगा। उन्होंने मजाक में कहा था कि मैं सोच रहा था कि होटल में बर्तन साफ करने पड़ेंगे। पर कपिल को हैरानी इस बात की थी कि आखिर पार्टी के पैसे किसने दिए। उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि उस रात खिलाड़ियों की उस पार्टी के पैसों का भुगतान किसने किया। श्रीकांत पीते रहे थे सिगरेट टीम के सदस्य रहे कृष्मणचारी श्रीकांत ने बताया था कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को जज्ब करने के प्रयास में करीब 20 सिगरेट पी गए थे। उन्होंने कहा कि शायद वह अकेले इनसान होंगे जिन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में सिगरेट पी थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dE0cit
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home