Helth & tips, &; Technology tips: ICC नहीं पाक क्रिकेट में सुधार है लक्ष्य: मनी

Wednesday, June 17, 2020

ICC नहीं पाक क्रिकेट में सुधार है लक्ष्य: मनी

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी () ने स्पष्ट किया कि उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी पेश करने की इच्छा नहीं है। उन्होंने बुधवार को जोर देते हुए का कि उनका लक्ष्य पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव लाना है। आईसीसी प्रमुख पद के मजबूत दावेदार के रूप में मीडिया में आ रही खबरों के बारे में मनी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे में सुधार और बेहतरी के लिए उन्हे क्रिकेट प्रशासन में वापस लेकर आए हैं। इस तरह की खबरें थी कि जुलाई में () का कार्यकाल पूरा होने के बाद मनी आईसीसी चेयरमैन () पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं और इस पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष () से उन्हें चुनौती मिल सकती है। अनुभवी क्रिकेट प्रशासक मनी ने कहा, ‘इमरान ने मुझे पाकिस्तान क्रिकेट में काम करने के लिए कहा है। आईसीसी प्रमुख के रूप में मेरे पिछले कार्यकाल के बाद मैं लगभग 12 साल तक क्रिकेट से दूर रहा। इसलिए मैं खेल में वापस आईसीसी में काम करने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट में काम करने आया हूं।’ मनी ने स्वीकार किया कि आईसीसी के कुछ सदस्यों ने उन्हें आईसीसी चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करने का आग्रह किया था लेकिन यह उनके अजेंडा में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए आया हूं। मेरा अजेंडा आईसीसी में जगह बनाना नहीं है।’ मनी 2003 और 2006 के बीच आईसीसी प्रमुख रहे। मनी ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पाकिस्तान ने कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि इंग्लैंड 2021-2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2BdijOx

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home