Helth & tips, &; Technology tips: क्रिकेट में आज एक साथ खेलेंगी 3 टीमें- कब, कहां देखें लाइव

Friday, July 17, 2020

क्रिकेट में आज एक साथ खेलेंगी 3 टीमें- कब, कहां देखें लाइव

नई दिल्ली कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट का खेल अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। इंग्लैंड में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं तो पाकिस्तान भी वहां पहुंच कर अपनी सीरीज का इंतजार कर रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका भी आज क्रिकेट की शुरुआत करने जा रहा है। ने एक अनूठे फॉर्मेट के साथ एक चैरिटी मैच खेलेगा। इस मैच में एक साथ तीन टीमें मैदान पर उरतेंगी और वह बारी-बारी बैटिंग और बोलिंग करेंगी। इसलिए इस क्रिकेट फॉर्मेट का नाम 3टी क्रिकेट रखा गया है। यह मैच 36 ओवर तक चलेगा। इस फॉर्मेट को एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह मैच 'सोलिडेरिटी कप' के नाम से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के खिलाफ जंग के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे यह मैच शुरू होगा, जिसका स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। क्या: 3T क्रिकेट मैच, सोलिडेरिटी कप 2020 कब: 18 जुलाई स्थान: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन, साउ अफ्रीका लाइव प्रसारण: भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर फॉर्मेट और नियमहर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे। 36 ओवर का मैच, 6-6 ओवर की दो पारियां इस मैच में कुल 36 ओवर होंगे और हर पारी में 18 ओवर। 18 ओवर के बाद एक ब्रेक होगा। हर टीम को 12 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। इसमें वह 6 ओवर के प्रारूप में दो बार बल्लेबाजी करेगी और हर बार नई टीम के दो गेंदबाजों का सामना करेगी। खेल का पहला हाफ तय करेगा दूसरे हाफ में बैटिंग-बोलिंग का क्रम खेल के पहले हाफ में यह तय होगा कि कौन सी टीम बल्लेबाजी से गेंदबाजी में जाएगी। वहीं पहली पारी के स्कोर यह तय करेंगे कि कौन सी टीम दूसरी पारी में पहले या बाद में बल्लेबाजी करेगी। अगर स्कोर टाई रहता है तो पहले हाफ का बैटिंग ऑर्डर ही दोहराया जाएगा। एक छोर पर बचा इकलौता बल्लेबाज भी कर सकता है बैटिंगअगर सात विकेट गिर जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेला बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वह सिर्फ सम संख्या वाले रन ही बना सकता है। कुछ-कुछ वैसा ही जैसा हम और आप गली क्रिकेट में खेलते रहे हैं। अगर सातों विकेट पहले हाफ में गिर जाते हैं तो दूसरे हाफ में नॉट आउट रहा बल्लेबाज अकेले बैटिंग करने उतरेगा। और अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा। बोलर का बोलिंग कोटा: 3 ओवर एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकता है। बाहर से भी ले सकते हैं फील्डर्स हर टीम को अपने 12 ओवर की गेंदबाजी में नई गेंद का इस्तेमाल करना होगा जो दोनों विपक्षी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल होगी। 3 अतिरिक्त फील्डर्स का इस्तेमाल किया जा सके। इन्हें या दोनों टीमों से चुना जा सकता है या फिर डगआउट की टीम से लिया जा सकता है। अगर कोई टीम ऐसा करती है तो फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन के नियम लागू होंगे। साउथ अफ्रीका के फास्ट बोलर कगिसो रबाडा और क्रिस मॉरिस निजी कारणों से इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पहले इन खिलाड़ियों का खेलना तय था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fLZdP6

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home