Helth & tips, &; Technology tips: 6 फीट 7 इंच का क्रिकेटर जो 2 देशों से खेला

Saturday, July 4, 2020

6 फीट 7 इंच का क्रिकेटर जो 2 देशों से खेला

नई दिल्लीहर खिलाड़ी का सपना अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का होता है लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें दो-दो देशों से खेलने का मौका मिला है। आज यानी 5 जुलाई को ऐसे ही एक क्रिकेटर का बर्थडे है, जिनका नाम है विलियम बॉयड रैंकिन। छह फीट सात इंच लंबे तेज गेंदबाज रैंकिन ने इंग्लैंड और आयरलैंड टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला। आयरलैंड से वनडे डेब्यू, टेस्ट में इंग्लैंड से पदार्पण5 जुलाई 1984 को उत्तरी आयरलैंड के शहर लंदनडेरी में जन्मे ने वनडे और टी20 इंटरनैशनल में आयरलैंड से डेब्यू किया लेकिन साल 2014 में टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड टीम के लिए खेलकर किया। इतना ही नहीं, वह पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले। देखें, यूनुस खान को शून्य पर भेजा पविलियन2007 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 12 विकेट लिए। इसी वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसमें रैंकिन ने यूनुस खान को शून्य पर पविलियन भेजा था। आयरलैंड से इंग्लैंड, फिर की वापसीबॉयड ने वर्ल्ड कप के बाद डर्बीशायर से क्रिकेट खेला और फिर 2007 सीजन के बाद वॉर्विकशायर चले गए। आयरलैंड से डेब्यू के पांच साल बाद उन्होंने इंग्लैंड से वनडे डेब्यू सितंबर 2013 में किया, वो भी आयरलैंड के खिलाफ। डबलिन में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड टीम जीती और रैंकिन ने 4 विकेट लिए। फिर से पहुंचे आयरलैंड2016 वर्ल्ड टी20 के बाद रैंकिन को लगने लगा कि उनके लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा तो उन्होंने फिर से आयरलैंड जाने का फैसला किया। उन्होंने इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल मैच खेला, जिसमें 1 विकेट लिया और नाबाद 4 रन बनाए। ऐसा है करियरविलियम बॉयड रैंकिन ने करियर में 3 टेस्ट मैच, 75 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 106 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 55 विकेट लिए हैं। उनके नाम टेस्ट में कुल 43, वनडे में 100 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 64 रन भी हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2C9zUHr

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home