Helth & tips, &; Technology tips: वर्ल्ड कप 96 में प्रसाद-सोहेल के टकराव से हैरान थे: वकार

Saturday, July 11, 2020

वर्ल्ड कप 96 में प्रसाद-सोहेल के टकराव से हैरान थे: वकार

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा है कि वह 1996 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में (Aamir Sohail) का व्यवहार देखकर हैरान रह गए थे। भारत ने बेंगलुरू में खेले इस मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। पाकिस्तान की टीम 288 रनों का पीछा कर रही थी। बल्लेबाजी करने के दौरान 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 109 रन था। सोहेल ने इसी ओवर में को कवर पर चौका मारा और फिर उनकी तरफ बल्ला दिखाकर बाउंड्री की तरफ इशारा किया। लेकिन प्रसाद ने अगली ही गेंद पर उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया। देखें वीडियो: इस लम्हे की बात कर रहे हैं वकार यूनिस वकार ने 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' पोडकास्ट में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह सोहेल ने व्यवहार किया था उससे हम सभी हैरान थे। वह गेंद को अच्छे से हर जगह मार रहे थे उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है कि वह दबाव में आ गए थे।' उन्होंने कहा, 'वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्होंने कम गेंदों में 55 तकरीबन रन बना लिए थे। सईद अनवर भी शानदार बल्लेबाजी क रहे थे। हमने अपना पहला मैच जब खोया तब टीम का स्कोर 10 ओवरों में 85-84 था। हम आगे बढ़ रहे थे, लेकिन तभी हमने अनवर का विकेट खो दिया और फिर सोहेल आउट हो गए। वहां से मैच पलट गया।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iPvnLj

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home