टीम इंडिया को बीते 10 महीने से नहीं मिली सैलरी
नई दिल्ली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड () ने अपने स्टार खिलाड़ियों को बीते 10 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी है। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 27 खिलाड़ियों को बीते साल अक्टूबर के बाद से ही अपनी सैलरी की तिमाही किश्त और मैच फीस मिलने का इंतजार है। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े से खिलाड़ियों को उनके ग्रेडिंग के हिसाब से साल में चार बार (प्रति तिमाही) उन्हें भुगतान करता है। खिलाड़ियों को पिछली बार अक्टूबर में यह रकम मिली थी। इसके अलावा खिलाड़ियों की मैच फीस भी बकाया है। दिसंबर 2019 के बाद से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बोर्ड ने अभी तक इस पैसे का भी भुगतान नहीं किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बोर्ड को खिलाड़ियों का जिस पैसे का भुगतान करना है, वह अब कुल 99 करोड़ हो चुका है। यह पैसा खिलाड़ियों की ग्रेडिंग के हिसाब से उनमें बांटा जाना है। ग्रेड A+ में शामिल कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड A,B और C को क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ सालाना मिलते हैं। इसी तरह मैच फीस की अगर बात करें तो टेस्ट में 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख प्रति मैच यह फीस तय है। बीसीसीआई ने जो अपनी पिछली बैलंस शीट सार्वजनिक की है उसके मुताबिक मार्च 2018 तक उसके बैंक खाते में कुल 5,526 करोड़ रुपये जमा हैं, जिसमें 2,292 करोड़ की एफडी भी शामिल है। इसके अलावा अप्रैल 2018 में बोर्ड ने स्टार टीवी के साथ 6,138.1 करोड़ में 5 साल के लिए प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग) डील भी की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 8 खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है उन्हें बीते 10 महीने से बोर्ड ने कोई भुगतान नहीं किया। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि बोर्ड से जुड़े सूत्र इसके संचालन में चल रही अनिश्चिता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बोर्ड के बाद दिसंबर से ही मुख्य वित्तीय अधिकारी (चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर) नहीं है। इसके अलावा बीते महीने से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) के पद भी खाली हैं। बोर्ड के संविधान के मुंताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष () और सचिव जय शाह (Jai Shah) का कार्यकाल भी अब खत्म होने को है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस 'कूलिंग ऑफ' पीरियड को रद्द करने के संबंध में याचिक दायर की है, जिससे दोनों अधिकारी अपने पदों पर बने रह सकें। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33iEGhm
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home