Helth & tips, &; Technology tips: चैंपियंस लीग: बेयर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को दी शर्मनाक शिकस्त, 8-2 से दी मात

Friday, August 14, 2020

चैंपियंस लीग: बेयर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को दी शर्मनाक शिकस्त, 8-2 से दी मात

लिस्बन (पुर्तगाल) को चैंपियंस लीग क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एस्ताडिओ द लज स्टेडियम में हुए मुकाबले में म्यूनिख ने बार्सिलोना को कोई मौका नहीं दिया। मैच में बार्सिलोना ने मैच के पहले हाफ में ही चार गोल खाए। चैंपियंस लीग के इतिहास में पहली बार उनके साथ ऐसा हुआ है। बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार किसी मैच में 8 गोल खाए हैं। इससे पहले 1946 में सेल्विया के खिलाफ अंतिम-16 मुकाबले में उसे 0-8 से हार का सामना करना पड़ा था। बेयर्न और बार्सिलोना के बीच का मुकाबला काफी तेज शुरू हुआ। पहले सात मिनट में ही दो गोल हो गए। थॉमस मुलर ने बेयर्न के लिए खाता खोला और चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। इसके बाद मैच के सातवें मिनट में बार्सिलोना के डेविड एल्बा ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि इसके बाद बार्सिलोना के लिए हालात नीचे जाते गए। पहले हाफ में बेयर्न ने तीन और गोल किए और अपनी बढ़त को 4-1 तक पहुंचा लिया। इवान पेरिसिक, सेरजे ग्लब्रे और मुलर ने 21वें, 27वें और 31वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को मैच में बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने हमला किया और लुइस सुरारेज के 57वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अंतर को 4-2 कर दिया। हालांकि इसके बाद बेयर्न ने चार और गोल किए और मैच खत्म होने तक स्कोरलाइन 8-2 तक पहुंचा दी। जोशुआ किमिच ने 63वें मिनट में गोल किया और उसके बाद रॉबर्ट लेवाडोस्की ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर को 6-2 तक पहुंचा दिया। फिलिप कॉतिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को और दो झटके दिए। मैच का अंतिम स्कोर 8-2 रही। अब बेयर्न मैनचेस्टर सिटी और लयान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सेमीफाइनल में 19 अगस्त को होगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/344ljcm

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home