Helth & tips, &; Technology tips: आईसीसी की बैठक में भारत बनाम पाकिस्तान

Monday, August 10, 2020

आईसीसी की बैठक में भारत बनाम पाकिस्तान

के. श्रीनिवास राव, मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू करनी है। लेकिन भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 'जंग' के चलते गवर्निंग बॉडी इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही है। आईसीसी के कुछ सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () चाहता है कि आईसीसी का नया चेयरपर्सन दो-तिहाई बहुमत के आधार पर चुना जाए वहीं ज्यादातर सदस्य- जिसमे भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं- का मानना है कि यह प्रक्रिया सामान्य बहुमत के आधार पर ही होनी चाहिए। सोमवार को इस मुद्दे पर आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई। टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक का नतीजा कोई नहीं निकला। सूत्रों का कहना है, 'आईसीसी में 17 वोट हैं। दो तिहाई का अर्थ होगा कि जीतने वाले को 12 वोट मिलें वहीं साधारण बहुमत में 9 वोट हासिल करने वाला जीत जाएगा।' गवर्निंग बॉडी के 11 सदस्य जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और सात अन्य एक ओर हैं तथा अंतरिम चेयरमैन इमरान ख्वाजा, स्वतंत्र निदेशक इंद्रा नूयी, तीन असोसिएट सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरी ओर हैं। मामले को करीब से देख रहे एक शख्स ने बताया, 'असल में, आईसीसी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। अब यह पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला करना चाहते हैं।' चुनाव प्रक्रिया किस तरह हो इस पर आईसीसी में कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है। इस पर सूत्रों ने कहा, 'ऐसी परिस्थित में बोर्ड एक साधारण बहुमत से एक रेजोल्यूशन पास कर सकता है। यह आईसीसी के संविधान का हिस्सा है। तो वे अगर चाहें तो इस मसले को सुलझा सकते हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aePaQD

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home