Helth & tips, &; Technology tips: लीजा स्टालेकर: पुणे के अनाथ आश्रम से आईसीसी हॉल ऑफ हेम तक का सफर

Sunday, August 23, 2020

लीजा स्टालेकर: पुणे के अनाथ आश्रम से आईसीसी हॉल ऑफ हेम तक का सफर

नई दिल्ली आईसीसी (ICC) ने रविवार को तीन बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम () में शामिल किया। इसमें पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास (), साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस () और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला ऑलराउंडर () भी शामिल रहीं। लीजा स्टालेकर का जन्म भारत में हुआ। उन्हें पुणे के किसी अनाथ आश्रम में छोड़ दिया गया। स्टालेकर परिवार ने तीन सप्ताह की उस छोटी सी बच्ची को गोद ले लिया। इस बात का खुलासा उन्होंने 2013 में संन्यास लेने के बाद किया। उस साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में वर्ल्ड कप जीता था। वनडे इंटरनैशनल में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। इतना ही नहीं 2007-10 करीब तीन साल तक यानी करीब 934 दिन वह दुनिया की नंबर महिला ऑलराउंडर रहीं। स्टालेकर इस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से 27वीं और पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले बेलिंडा क्लार्क, बेटी विलसन, केरन रॉल्टन और कैथरीन फिटपैट्रिक भी शामिल हैं। उन्होंने 2013 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दिया। उन्होंने 30.65 के औसत से 2728 रन बनाए इसके साथ ही 24.97 के औसत से 146 विकेट भी लिए। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाली वह पांच महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं। उनके अलावा ऐलिस पैरी इकलौती ऑस्ट्रेलियाई हैं। स्टालेकर ऑस्ट्रेलिया की चार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं। 2005 और 2013 में उन्होंने 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता और 2010 और 2012 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थीं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34nKEOJ

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home