बार्सिलोना क्लब छोड़ेंगे लियोनेल मेसी, पीएसजी ज्वॉइन करने की अटकलें
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जल्द ही बार्सिलोना क्लब को अलविदा कह सकते हैं। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेसी ने क्लब के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में बार्सिलोना को छोड़ने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि हाल में ही हुई चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की बायर्न म्यूनिख के हाथों हुई करारी हार के बाद मेसी ने यह कदम उठाया है। पीएसजी कोच ने कहा- मेसी का करेंगे स्वागत इधर, पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस टुचेल ने कहा कि वह महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे। पीएसजी को रविवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। 'कौन कोच मेसी को ना कहेगा' टुचेल ने कहा, ‘कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे। वह मिस्टर बार्सिलोना हैं।’ बार्सिलोना का यह सीजन बेहद खराब रहा। उसे म्यूनिख ने चैम्पयिंस लीग के क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था। ट्रांसफर विंडो की रणनीति पूछने पर टुचले ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि हम इस पीरियड में ट्रांसफर के बारे में बात नहीं करेंगे। हम अगले कुछ दिन और साथ में रहेंगे। टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें काफी कुछ चीजें करनी हैं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3j9Umbq
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home