सकलेन मुश्ताक ने की धोनी की तारीफ, पीसीबी ने लगाई फटकार
नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व टेस्ट स्पिनर () को अपने यूट्यूब वीडियो में हाल ही में रिटायर हुए () की तारीफ करने पर डांट लगाई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सकलेन को याद दिलाया है कि वह बोर्ड के लिए काम करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते। सकलेन हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनैशनल प्लेयर्स डिवलेपमेंट के अध्यक्ष हैं। एक सूत्र ने खबर दी, 'पीसीबी सकलेन के धोनी की तारीफ करने और भारतीय क्रिकेट के मामलों में दखल देने से खुश नहीं है। बोर्ड को यह पसंद नहीं आया कि सकलेन ने बीसीसीआई की धोनी को फेयरवेल मैच न देने के लिए आलोचना की।' इससे पहले भी पीसीबी ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट अथवा खिलाड़ियों पर टिप्पणी करने से बचने को कहा है। सूत्र ने कहा कि सकलेन के वीडियो के बाद पीसीबी ने हाई परफॉर्मेंस सेंटर और प्रांतीय टीमों के सभी कोचों को इस तरह की घटनाओं से दूर रहने को कहा है। सूत्र ने कहा, 'कई कोच अपने यूट्यूब चैनल चला रहे हैं लेकिन अब उन्हें साफ कर दिया गया है कि क्योंकि वे बोर्ड के अधिकारी हैं इसलिए वे यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते थे और दूसरा इंटरव्यू देते समय उन्हें बोर्ड से इजाजत लेने की जरूरत होगी।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2G1w71b
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home