Helth & tips, &; Technology tips: मास्क को लेकर रविंद्र जडेजा की महिला पुलिसकर्मी से बहस

Monday, August 10, 2020

मास्क को लेकर रविंद्र जडेजा की महिला पुलिसकर्मी से बहस

राजकोट भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा () एक नए विवाद में फंस गए हैं। खबर है कि जडेजा और उनकी पत्नी ने राजकोट में एक लेडी कॉस्टेबल के साथ बहसबाजी की, जिन्होंने कथित रूप से उन्हें मास्क न पहनने के लिए रोका था। हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई जो महिला पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं उन्होंने जडेजा और उनकी पत्नी को रीवाबा को रात 9 बजे के करीब किसनपाड़ा चौक के पास रोका। खबर है कि जब जडेजा से उनका लाइसेंस मांगा गया और उन्हें मास्क न पहनने के लिए फाइन भरने को कहा गया तो दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। सूत्रों का कहना है कि जडेजा ने पुलिस से कहा है कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। सूत्रों के अनुसार गोसाई को बाद में स्ट्रेस के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बारे में जब डेप्युटी कमिश्नर मनोहरसिंह जडेजा से बात हुई तो उन्होंने कहा, 'जडेजा और कॉन्सटेबल दोनों ने बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है। आधिकारिक तौर पर दोनों में से किसी ने शिकायत नहीं दर्ज की है। जहां तक मेरी जानकारी है जडेजा ने मास्क पहना हुआ था और हम जांच कर रहे हैं कि उनकी पत्नी ने मास्क पहना था या नहीं।' हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि जडेजा ने शायद मास्क पहना था और उनकी बीवी ने मास्क नहीं पहना था और साथ ही उनकी कार में 2-3 लोग और भी सवार थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31DuDBk

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home