Eng vs Pak: पहले दिन के खेल में क्या खास
पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बारिश के खलल के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पांच विकेट 126 रन पर गंवा दिए। बारिश के कारण खेल में बार बार विध्न पड़ा और आखिरकार निर्धारित समय से पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा। उस समय बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खेल रहे थे।
तेज बारिश के कारण चाय और लंच ब्रेक भी जल्दी लेने पड़े थे। आखिरी सत्र में पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाए और महज 44 रन जोड़े । पहले दिन 45.4 ओवर ही फेंके जा सके और दूसरे दिन भी बारिश की भविष्यवाणी है।
पहले सेशन में जिमी एंडरसन ने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले शान मसूद को पारी की 14वीं गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन था। पहले सत्र में मेजबान तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। आबिद अली को स्लिप में दो बार जीवनदान मिले। पहले डोम सिबले ने तीसरे स्लिप में उनका कैच छोड़ा जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने 21 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया।
पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ 139 रन बनाने वाले कप्तान अजहर अली 20 रन पर थे जब बारिश के कारण 10 मिनट पहले लंच ब्रेक लेना पड़ा। लंच के बाद एंडरसन ने उन्हें पविलियन भेजा जब दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने उनका कैच लपका । वह लंच के अपने स्कोर पर ही आउट हो गए।
चाय के बाद आबिद को सैम करन ने 60 के स्कोर पर बर्न्स के हाथों लपकवाया। आबिद ने 111 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। असद शफीक (पांच) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और फवाद आलम (0) को क्रिस वोक्स ने पविलियन भेजा।
पहले टेस्ट में खराब गेंदबाजी के बावजूद टीम में जगह सुरक्षित रखने वाले एंडरसन ने 15 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दो घंटे बाद बारिश आने से खेल पहले ही रोकना पड़ा।
इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह सैम करन को मौका दिया जबकि पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड लौटे हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह बल्लेबाज जाक क्राउले को उतारा गया। पाकिस्तान ने हरफनमौला शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका दिया ।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ao8j2j
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home