ICC ने वीडियो जारी कर धोनी को रिटायरमेंट पर बधाई दी
नई दिल्ली कैप्टन कूल ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने करीब 15 साल तक टीम इंडिया के खेला और इस दौरान इंडियन क्रिकेट फैन्स को गर्व करने के कई मौके दिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक वीडियो जारी कर माही के रिटायर होने पर बधाई दी है। 3 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी के पहले मैच से लेकर, तमाम ऐतिहासिक पलों को कैद किया गया है। अपने ट्वीट में ICC ने सिर्फ एक लाइन लिखी है, Mahendra Singh Dhoni – one of the greats। एकमात्र कप्तान, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती ICC की तरफ से कहा गया कि धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी ने 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 39 साल के धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था। सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं धोनी आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ' महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में बसी हुई है।' उन्होंने कहा, ' धोनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उसकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।' 98 टेस्ट में 4876 रन बनाए धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लपके और 123 स्टंपिंग की। धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था। 2011 में ICC का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31XIvX1
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home