Helth & tips, &; Technology tips: IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम11, 2021-22 में कौन होगा?

Wednesday, August 19, 2020

IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम11, 2021-22 में कौन होगा?

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को ड्रीम11 को के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर घोषित कर दिया। ड्रीम11 ने यह स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए 222 करोड़ की बोली लगाकर इस रेस में मौजूद बाकी कंपनियों को पछाड़ा। आईपीएल के साथ इस डील के मुताबिक अब इस स्पोर्ट्स कंपनी के पास 31 दिसंबर तक आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के ये अधिकार रहेंगे। इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) ने भारत और चीन के संबंधों में आई तल्खी के बाद इस एडिशन के लिए खुद को आईपीएल से अलग कर लिया था। IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए वीवो ने 5 साल (2018-2022) का करार किया था। अब अगर अगले सत्र के लिए वीवो आईपीएल में नहीं लौटता है, तो या तो बोर्ड ड्रीम11 के साथ बाकी दो एडिशन के लिए भी तोलमोल करेगा या एक बार फिर नए टेंडर जारी करेगा। वैसे बाकी के बचे दो सालों के लिए भई ड्रीम11 ने इस पर अपनी रुचि दिखाई है, अगर वीवो नहीं लौटता है तो। इसके लिए उसने 222 करोड़ से अलग 240 करोड़ सालाना की अलग से बिड जमा की है। हालांकि बीसीसीआई ने फिलहाल यह साफ कर दिया है कि वह इस पर अगले साल जनवरी में ही फैसला लेगा। ड्रीम11 के सहसंस्थापक हर्ष जैन ने बताया, '2008 में आईपीएल की शुरुआत से हमें ड्रीम11 बनाने का आइडिया मिला। हम बीसीसीआई और आईपीएल के साथ लगातार जारी अपनी इस साझेदारी से खुश हैं।' वर्तमान में ड्रीम11 देश-विदेश की कुल क19 स्पोर्ट्स लीग से जुड़ी है, जिसमें आईपीएल की 6 फ्रैंचाइजियां भी शामिल हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iQEMkW

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home