दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर, महिला अधिकारी को कर दिया था हिट
न्यू यॉर्क दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए हैं। एक महिला अधिकारी को गेंद से हिट करने के बाद उन्हें टूर्नमेंट से डिस्क्वॉलीफाई कर दिया गया। रविवार को सर्बिया के जोकोविच और स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्टा के बीच लास्ट-16 (प्री क्वॉर्टर फाइनल) का मैच खेला जा रहा था। जोकोविच मैच के पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने झुंझलाहट में एक शॉट मारा, जो एक महिला अधिकारी को जा लगा और वह गिर गईं। हालांकि गलती का एहसास होते ही वह महिला अधिकारी की तरफ उसका हालचाल लेने दौड़े। बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से महिला अधिकारी कुछ देर बाद उठ कर वहां से चली भी गई। पूरे घटनाक्रम के बाद रेफरी ने अंपायर से 10 मिनट चर्चा की और जोकोविच के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी करेनो बुस्टा को विजेता घोषित कर दिया, जिसक बाद जोकोविच उनसे हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर निकल गए। वह से डिस्क्वॉलीफाई होने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले 1990 में जॉन मौकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से और साल 2000 में स्टफान कोबेक फ्रेंच ओपन से डिस्क्वॉलीफाई हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नमेंट में रोजर फेडरर और राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं। इनकी गैरमौजूदगी में जोकविच खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जोकोविच अब तक 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं , जबकि फेडरर ने 20 और नडाल ने 19 टाइटल अपने नाम किए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/323NrLc
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home