युजवेंद्र चहल के वीडियो पर मंगेतर धनाश्री का फनी कॉमेंट, स्पिनर ने भरी 'हामी'
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी (Yuzvendra Chahal) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तैयारियों के बीच से वक्त निकालकर एक विज्ञापन का प्रोमो शूट किया। इस वीडियो को चहल ने इंस्टाग्राम (Chahal Instagram) पर पोस्ट किया। इसमें डि विलियर्स (De Villiers) उन्हें एक ट्रोली पर बैठाकर घुमा रहे हैं। इस वीडियो के साथ चहल ने कैप्शन दिया, 'टेक मी होम।' यह लाइन जॉन डेवनर के क्लासिक गीत 'कंट्री रोड्स' से ही ली गई हैं जो बैकग्राउंड में बज रहा है। चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किया। अपने कॉमेंट के जरिए धनाश्री ने चहल की टांग खिंचाई की। धनाश्री ने कॉमेंट किया, 'तुम तब तक रिलैक्स कर सकते हो जब तक मैं वहां नहीं हूं।' इस कॉमेंट पर फैंस की हंसी छूट गई और मामला तब और मजेदार हो गया जब चहल ने खुद इस पर सहमति भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हां हां।' मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरनसिंह ने भी इस वीडियो पर कॉमेंट किया। रॉयल चैलेंजर्स की टीम इस समय दुबई में आईपीएल 2020 की तैयारियां कर रही है। कोरोना वायरस के चलते इस बार सितंबर-नवंबर में करवाए जा रहे इस टूर्नमेंट को यूएई में खेला जा रहा है। बैंगलोर की टीम में कई सितारें हैं लेकिन टीम अभी तक एक बार भी ट्रोफी नहीं जी पाई है। हालांकि तीन बार उसने फाइनल में जगह बनाई है लेकिन हर बार वह खिताब से दूर ही रही। कप्तान कोहली हालांकि मानते हैं कि साल 2016 के बाद यह सबसे संतुलित टीम है। साल 2016 में टीम आखिरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर की टीम के लिए इस सीजन में चहल और डि विलियर्स दोनों काफी उपयोगी खिलाड़ी होंगे। साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज जहां दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उघेड़ सकता है वहीं यूएई की धीमी पिचों पर चहल की फिरकी बैंगलोर की टीम के लिए मददगार हो सकती है । रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी। 'रसोड़े में कौन था' चहल और धनाश्री की बात करें तो दोनों ने कुछ समय पहले एक टीवी सीरियल के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' पर बने फनी वीडियो पर सिंक किया था। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hqIlNS
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home