'करियर संकट में है'.. सैमसन की तूफानी पारी के बाद पंत हुए ट्रोल
नई दिल्लीपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से आगाज किया और अपने पहले मुकाबले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स को मात दी। शारजाह में मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ (69) और विकेटकीपर बल्लेबाज (74) की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन बना सकी। इस मैच में सैमसन ने 9 छक्के जड़े, जिसके बाद ट्रोलर्स ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर को निशाना बना लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस पारी में मात्र 1 चौका लगाया और 9 छक्के जड़े। स्मिथ ने 47 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 69 रन बनाए। स्मिथ और सैमसन ने शतकीय साझेदारी की। इसके बाद कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि बीसीसीआई ने पंत को सैमसन पर तरजीह दी, लेकिन वह ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। केरल के सैमसन ने अब तक अपने इंटरनैशनल करियर में 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें कुल 35 रन बनाए हैं। वहीं, पंत ने अब तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 27 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 814, वनडे में 374 और टी20 इंटरनैशनल में 410 रन बनाए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35YrZK4
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home