Helth & tips, &; Technology tips: देखें, जर्मनी के जोहानेस वेटर ने फेंका इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ भाला

Monday, September 7, 2020

देखें, जर्मनी के जोहानेस वेटर ने फेंका इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ भाला

वारसा (पौलेंड) जर्मनी के भाला फेंक ऐथलीट () भाला फेंक (javelin throw) स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आकर चूक गए। वेटर ने पोलैंड के वर्ल्ड ऐथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर गोल्ड टूर्नमेंट में 97.76 मीटर दूरी का भाला फेंका। वह ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वेटर चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी के 24 साल पुराने रेकॉर्ड तोड़ने से 72 सेंटीमीटर पीछे रह गए। जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंककर यह वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था, जो आज भी कायम है। वेटर ने 2017 के लंदन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने खुद का पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपने पिछले रेकॉर्ड से तीन मीटर ज्यादा दूर फेंका। विश्व ऐथलेटिक्स ने वेटर के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह वास्तव में एक आदर्श क्षण के करीब था। जब आप अच्छा फेंकते हैं तो आप इसे अपने शरीर में महसूस कर सकते हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2F0finb

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home