CRED बना IPL का ऑफिशल स्पॉन्सर, गांगुली ने की तारीफ
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने मंगलवार को CRED को 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा की है। CRED बेंगलुरु स्थित क्रेडिट कार्ड बिल पेमंट कंपनी है। ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा की और लिखा, 'बीसीसीआई CRED को आईपीएल का ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा करता है #Dream11IPL।' ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने लिखा, 'शाबाश बीसीसीआई... इस मुश्किल मार्केट हालात में...' इसे भी पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। 53 दिन तक चलने वाला यह टूर्नमेंट यूएई के तीन अमीरातों- अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। इस बार दोपहर और शाम दोनों मुकाबले आधा घंटा पहले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 53 दिन के इस टूर्नमेंट में 10 मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 15:30 पर शुरू होंगे वहीं शाम के मुकाबले 19:30 पर खेले जाएंगे।' इससे पहले बोर्ड ने एजुकेशन-टेक कंपनी 'अनअकैडमी' को भी आईपीएल के तीन सीजन के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाया था। बोर्ड ने फैंटंसी गेमिंग प्लैटफॉर्म कंपनी ड्रीम11 को इस साल के आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सर बनाया था। ड्रीम11 ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह ली थी। ड्रीम11 ने इस दौड़ में बायजू, टाटा संस, जियो जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए चार महीने 13 दिन के लिए 222 करोड़ रुपये में डील हासिल की थी। वहीं वीवो द्वारा बोर्ड को एक साल के लिए करीब 440 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे। आईपीएल असल में 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gYfvUR
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home