Helth & tips, &; Technology tips: IPL 2020: क्रिकेट एक्सपर्ट्स बोले- इस साल क्रिस लिन को नहीं मिलेगा मौका

Wednesday, September 9, 2020

IPL 2020: क्रिकेट एक्सपर्ट्स बोले- इस साल क्रिस लिन को नहीं मिलेगा मौका

नई दिल्ली टी20 क्रिकेट में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज की हर टीम को जरूरत होती है। अगर बल्लेबाज का नाम () हो तो फिर कहने ही क्या। आईपीएल में सभी ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खूब चौके-छक्के बरसाते देखा है। लिन इस बार (MI) का हिस्सा हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट () और () का मानना है कि इस बार इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल में शायद कोई चांस नहीं मिलेगा। लिन हाल ही में सीपीएल (CPL 2020) में खेल रहे थे और यहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यह बल्लेबाज इस सीजन सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेला, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लिन के फॉर्म पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने यही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस बार इस खिलाड़ी आईपीएल में कोई मैच खेलने को मिलेगा। नेहरा ने कहा, 'कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2020 में क्रिस लिन की फॉर्म अच्छी नहीं रही है, जिसकी वजह से उनको आइपीएल में शायद ही ज्यादा मौके मिलें।' इस पूर्व लेफ्टआर्म फास्ट बोलर ने कहा, 'पहली बात यह है कि सिर्फ इसलिए कि उनका सीपीएल अच्छी नहीं गया है, यह जरूरी नहीं है कि उसका आइपीएल भी खराब ही होगा। लेकिन अगर सीपीएल अच्छा होता, तो उनका आत्मविश्वास ऊंचा होता और उनको ज्यादा मौके मिलते।' पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिस लिन को शायद मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके पास टीम में क्विंटन डी कॉक और इशान किशन हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3havBdW

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home